लखनऊ, एबीपी गंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 5 कालिदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयुष कवच ऐप को लॉन्च किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध आज पूरी दुनिया भारत की ओर आशा भारी निगाहों से देख रही है। मुझे विश्वास है कि आयुष कवच मोबाइल ऐप भारत की योग और आयुर्वेद की प्राचीन विद्या को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने के लिए लोगों तक नुस्खे पहुंचाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुर्वेद और भारत की प्राचीन परंपराओं में इस प्रकार के किसी भी वायरस से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने से संबंधित कई सारे तथ्य और नुस्खे भरे पड़े हैं। कई दिनों से इस तरह के ऐप की ज़रूरत महसूस हो रही थी, जो जनमानस के बीच सहजता के साथ सरल भाषा में आयुर्वेद और परंपरागत दवाइयों और नुस्खों कि जानकारी पहुंचा सके।


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य आयुष विभाग के द्वारा आयुष कवच कोविड 19 के संदर्भ में आज एक मोबाइल ऐप विकसित करके उसे लॉन्च किया जा रहा है।


यह भी पढ़ें:


Bulandshahr News: महज 5 हजार रुपये के लिए किसान की फावड़े से काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार