Gorakhpur Ethanol Plant: गोरखपुर में 31 एकड़ भूमि में बन रहे एथेनॉल, इ.एन.ए. और बाटलिंग प्लांट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास किया. इस प्लांट को लगाने में 1200 करोड़ रुपये की लागत आ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार (12 अगस्त) की सुबह एथेनॉल उत्पादन के लिए एक प्लांट का शिलान्यास गोरखपुर में किया. मुख्यमंत्री ने इसका शिलान्यास करते समय कहा कि इस एथेनॉल उत्पादन से पेट्रो, ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी साथ ही किसानों की भी समृद्धता बढ़ेगी और तब ही देश समृद्ध हो पाएगा.


यह प्रोजेक्ट गोरखपुर के सहजनवा में लगा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा प्रोजेक्ट सहजनवा में लगेगा ये कभी सपने में भी नहीं सोचा था. उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पहले सपा सरकार इस क्षेत्र में बूचड़खाना लगाना चाहती थी लेकिन तब हमने संघर्ष किया, आंदोलन किया और यहां बूचड़खाना लगने से रोका. मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा की सरकार बूचड़खाना लगाकर इस क्षेत्र को प्रदूषित करना चाहती थी आप सोचिए अगर बूचड़खाना लग जाता तो क्या आप वहां कम कर पाते.



मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज इस प्लांट की आधारशिला रखी गई है और इससे गोरखपुर और उसके आसपास के जो पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र हैं यहां पर बड़ी संभावनाएं बनेंगी. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि नौजवानों के सामने पहले पहचान का संकट था जब सपा बसपा की सरकारें हुआ करती थी. सपा, बसपा की सरकारों में जो संस्कार थे उससे नौजवान अपना अस्तित्व खो चुके थे, लेकिन 6 साल के कठिन परिश्रम से हमारी ने जो किया है आज उसका असर दिखाई पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस, सपा, बसपा तीनों को जोड़कर कहा कि यह तीनों सरकारें जब भी मिलती हैं तो अनर्थ ही करती हैं. उन्होंने धूलिया चीनी मिल का उदाहरण देते हुए कहा कि धूलिया में चीनी मिल लगाई गई लेकिन 1 दिन भी नहीं चल पाई.


UP News: जातीय जनगणना के बाद अब धार्मिक जनगणना की उठी मांग, BJP सांसद ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र