फिर मिली CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ को फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिसके बाद अब सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
![फिर मिली CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा CM Yogi Adityanath life threat message on UP 112 whatsapp number security heighten फिर मिली CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/06/12165541/yogi-life-threat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, वीरेश पांडेय: उत्तर प्रदेश में लगाकार आ रहे धमकी भरे फोन कॉल के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यूपी पुलिस के 112 कंट्रोल रूम पर लगातार धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं. जिसके बाद एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल, यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज भेजा गया है, जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. मई में मुंबई से पकड़े गए कामरान अमीन की गिरफ्तारी के बाद दूसरी बार ये धमकी दी गई है. बीते मई महीने में ऐसी ही एक धमकी पर मुंबई के कामरान अमीन को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था.
इस मामले में गौतमपल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR की तैयारी की जा रही है. वहीं, धमकी मिलने के बाद शासन हरकत में आ गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन में बैठक शुरू हो गई है. जिसमें अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी समेत गृह विभाग के सभी सचिव और आला अधिकारी मौजूद हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाने से मारने की पहले की धमकियां मिलती रही हैं. सुरक्षा की दृष्टि से सीएम योगी आदित्यनाथ पर देश के सभी मुख्यमंत्रियों से ज्यादा खतरा है. पहले से ही मुख्यमंत्री योगी आतंकवादियों के निशाने पर रहे हैं. आईबी ने पहले भी उनकी सिक्योरिटी को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. उन्हें Z+ सिक्योरिटी भी मिली हुई है. लगातार जान से मारने की धमकियों के चलते योगी आदित्यनाथ को सांसद बनने से पहले केंद्र सरकार की तरफ से Z level की सिक्योरिटी मिली हुई थी, जिसके सीएम बनने के बाद बढ़ाकर Z+ कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
जौनपुर में दलितों के घर जलाने के मामले पर सीएम योगी सख्त, आरोपियों पर रासुका लगाने का दिया निर्देशट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)