Lucknow News: पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 108वें एपिसोड को आज (31 दिसंबर) संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक होटल में मन की बात का लाइव प्रसारण किया गया. मन की बात के जरिए पीएम मोदी ने लखनऊ, प्रयागराज के मिलेट्स स्टार्टअप और काशी तमिल संगमम की विशेष चर्चा की. उन्होंने युवाओं से सोशल मीडिया पर अयोध्या और राम पर बने भजन को #ShriRamBhajan हैशटैग के साथ शेयर करने का भी आह्वान किया.
पीएम मोदी के मन की बात का 108वां एपिसोड
प्रधानमंत्री ने मन की बात में 2023 की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप्स की चर्चा की. उन्होंने कहा कि लाइफस्टाइल, हेल्थ, इनोवेशन की दिशा में बड़ा कदम बताया. लाइफस्टाइल पर चर्चा करते हुए पीएम ने फिट इंडिया मूवमेंट की भी चर्चा की. इंटरनेशनल इयर ऑफ मिलेट्स में लखनऊ के किरोज फूड्स, प्रयागराज के ग्रैंड माम्लेट्स और न्यूट्रास्युटिकल्स जैसे कई स्टार्टअप्स की भी तारीफ की.
जेपी नड्डा के साथ सीएम योगी ने सुना कार्यक्रम
प्रधानमंत्री ने काशी तमिल संगमम के दौरान एआई तकनीक की मदद से हुए उनके रियल टाइम हिन्दी और तमिल संबोधन को भी क्रांतिकारी बताया. उन्होंने उम्मीद जताई कि काशी तमिल संगमम में हुआ नया प्रयोग कारगर साबित होगा. इनोवेशन से स्कूलों, अस्पतालों और न्यायालयों में बहुभाषीय संवाद कायम करने में बहुत मदद मिलेगी. उन्होंने 22 जनवरी 2024 को होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले अपील की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को राममय किया जाना चाहिए.
पीएम ने भगवान राम पर बने भजनों को #ShriRamBhajan हैशटैग के सोशल मीडिया पर शेयर करने की अपील की. प्रधानमंत्री ने मन की बात संबोधन में नारी शक्ति वंदन अधिनियम, भारत का विश्व मंच पर पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना, जी-20 की सफलता, दीपावाली पर रिकॉर्ड कारोबार, वोकल फॉर लोकल, चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा की. ऑस्कर में नाटू- नाटू और एलिफेंट व्हिस्पर्स को मिले पुरस्कार, अंतरराष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों की उपलब्धियों, क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के शानदार प्रदर्शन की सराहना की.
उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव, मेरी माटी मेरा देश, 70 हजार अमृत सरोवरों के निर्माण को सामूहिक उपलब्धि बताया. पीएम ने कहा कि 2023 की उपलब्धियों से प्रेरणा लेकर नये संकल्प करने होंगे. उन्होंने मेंटल हेल्थ को भी मन की बात का हिस्सा बनाया. मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बड़े बदलाव देखने को मिल सकता है.