UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया है. इस दौरान सीएम योगी और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivapl Singh Yadav) के बीच का संवाद काफी चर्चा में रहा. 


दरअसल, सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज सकते हुए शिवपाल यादव से कहा, "आप ही उन्हें समझा दिए होते." इसपर शिवपाल यादव ने ऐसा जवाब दिया कि पूरे सदन में ठहाके लगने लगे. सपा नेता ने कहा, "हम तो पांच साल में नहीं समझा पाए." उनके इतना कहते ही पूरा सदन ठहाकों से गुंज उठा और मुख्यमंत्री योगी भी हंसने लगे. इसके बाद सीएम योगी ने कहा, "आप सच बोल लेते हैं, आप सच बोलने की हिम्मत कभी कभी कर लेते हैं और इसीलिए हम आपको पसंद भी करते हैं."



UP Budget Session: सीएम योगी बोले- 'देश रामराज्य से चलेगा, समाजवाद पाखंड', चाचा शिवपाल से पूछे कई तीखे सवाल


शिवपाल यादव पर तंज
मुख्यमंत्री ने शिवपाल यादव से मुखातिब होते हुए कहा, "आपकी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कहां गयी. लोकतांत्रिक समाजवाद, प्रजातांत्रिक समाजवाद भी है, प्रगतिशील समाजवाद भी है और पारिवारिक समाजवाद भी है. यह क्या प्रदेश का कल्याण कर पायेगा. इसके बारे में बार-बार कहा जाता है कि यह एक मृगतृष्णा है, जिसके बारे में कहा गया है कि यह अमीरों को गरीब बनाता है, गरीबों को गुलाम बनाता है, बुद्धिजीवियों को बेवकूफ बनाता है. केवल नेताओं को अपने लोगों को शक्तिशाली बनाने का आज के दिन का सबसे बड़ा पाखण्ड है समाजवाद."


मुख्यमंत्री ने कहा ''भारत को समाजवाद की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश रामराज्य की धरती है और वह इसी भाव के साथ आगे बढ़ रहा है. आर्थिक सम्पन्नता, विकासोन्मुख समाज, राजनीतिक अखण्डता का निर्माण ही प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली ला सकता है.'' सीएम योगी ने विधानसभा में अखिलेश यादव की अनुपस्थिति पर भी जमकर तंज सका है. उन्होंने विपक्ष के तमाम आरोपों को जवाब दिया है.