CM Yogi Adityanath Big Announcement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कोविड-19 (Covid-19) महामारी अधिनियम के उल्लंघन (Violation of Pandemic Act) के आरोप में दर्ज मुकदमों को खत्म करने के आदेश दिए हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि, मुख्यमंत्री ने रविवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 (Team-9) की बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को कोविड-19 महामारी के उल्लंघन से जुड़े मुकदमों को व्यापक जनहित में खत्म करने के आदेश दिए.


गृह विभाग को दिये आदेश 


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोविड-19 महामारी के दौरान बिना किसी कारण के घर से बाहर निकलने तथा भीड़ इकट्ठा करने समेत कोविड-19 प्रोटोकॉल के विभिन्न प्रकार के उल्लंघन के मामलों में हजारों मुकदमे दर्ज किए थे. विशेष रूप से राजनीतिक आयोजनों को लेकर बड़ी संख्या में ऐसे मामले पंजीकृत हुए थे.


31 जिले संक्रमण मुक्त 


मुख्यमंत्री ने दावा किया कि, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद सरकार के प्रयासों से संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. आज प्रदेश के 31 जिलों में कोविड-19 संक्रमण का एक भी मरीज नहीं है. प्रदेश में अब तक 10,91,52,448 लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी जा चुकी है.


पीएम के आगमन की तैयारियों के लिए निर्देश 


योगी ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम को निर्देश दिया कि आगामी पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ आगमन के सिलसिले में सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं और कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी लोगों के लिए आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य की जाए.



ये भी पढ़ें.


Akhilesh Yadav on Mamata Banerjee: ममता बनर्जी की संभावित जीत पर अखिलेश यादव का ट्वीट, कहा- सत्यमेव जयते की रीत