बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी जनसंख्या नीति पर प्रेजेंटेशन देखने के बाद कहा कि, बेहतर भविष्य के लिये जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है.
CM Yogi Aditynath on Population control: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने यूपी जनसंख्या नीति 2021-30 के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण किया गया. लोक भवन में प्रस्तुतिकरण देखते सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेहतर सुविधाएं सभी नागरिकों को देने के लिए जनसंख्या को नियंत्रित करना बहुत जरूरी है.
बेहतर भविष्य के लिये जनसंख्या नियंत्रण जरूरी
सीएम योगी ने कहा कि, इसके अलावा प्रदेश के विकास के लिए भी जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने की जरूरत है. सीएम ने कहा जनसंख्या को नियंत्रित करके एक बेहतरीन भविष्य की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं.
बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है
वहीं, सीएम योगी ने कहा कि लोगों को इस बारे में भी जानकारी दी जाए कि, छोटा परिवार ही खुशहाली का आधार है. सीएम ने कहा कि, स्वस्थ समाज के लिए जनसंख्या का नियंत्रण बेहद जरूरी है. जनसंख्या का नियंत्रण करके समाज की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है. सीएम ने कहा कि, प्रदेश के विकास के लिये जनसंख्या वृद्धि की दर को नियंत्रित करना जरूरी है.
आला अधिकारी समेत मंत्री भी रहे मौजूद
वहीं, इस मौके पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, सूचना निदेशक शिशिर, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अर्पणा यू के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें.
लखीमपुर: महिला से बदसलूकी मामले में सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, सीओ और थाना प्रभारी सस्पेंड