मथुरा, (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को मथुरा आ रहे हैं। उनकी यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को यहां आएंगे। जिला प्रोटोकॉल प्रभारी/नगर मजिस्ट्रेट डॉ मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 12 बजे वेटरनरी विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12.10 बजे से 1.30 बजे तक प्रधानमंत्री के आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम पर समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात वे लखनऊ वापस लौट जाएंगे।


बैठक के बाद मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय के उस स्थान का निरीक्षण करेंगे, जहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसकी तैयारी के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी एवं राज्य सरकार के पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव भी मंगलवार को वेटनेरी विवि पहुंच गए हैं।


प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बारे में अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार वे एकात्म मानववाद के प्रणेता एवं भारतीय जनता पार्टी की मूल पार्टी जनसंघ के मार्गदर्शक पं. दीनदयाल उपाध्याय के 103वीं वर्षगांठ (25 सितम्बर) के उपलक्ष्य में पशुधन के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण ‘खुरपका-मुंहपका’ रोग के निर्मूलन के लिए देशव्यापी अभियान की शुरुआत का ऐलान कर सकते हैं।


यह भी पढ़ें:


श्रीकांत शर्मा बोले- पिछली सरकारों के कारण मजबूरी में बढ़ाने पड़े हैं बिजली के दाम

‘अगर जमीन ही नहीं रहेगी तो हमारे लिए क्या बचेगा?’, कॉप-14 में छात्रों ने जताई पर्यावरण संबंधी चिंताएं जताई

योगी कैबिनेट की अहम बैठक, अटल विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ जमीन को मंजूरी