(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sanjeev Jeeva Murder: जीवा हत्याकांड में घायल बच्ची से मिले सीएम योगी, एक्स-रे रिपोर्ट भी आई सामने
संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में गोली लगने से घायल हुई बच्ची की एक्स-रे रिपोर्ट सामने आ गई है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अस्पताल जाकर बच्ची से मुलाकात की.
Shooter Sanjeev Jeeva Murder: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के सहयोगी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की बुधवार को लखनऊ अदालत परिसर के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड के दौरान कोर्ट परिसर में ही फायरिंग में एक बच्ची को गोली लगी थी. अब बच्ची की एक्स-रे रिपोर्ट सामने आ गई है. वहीं गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी लखनऊ (Lucknow) के केजीएमयू (KGMU) में भर्ती उस बच्ची से मिलने पहुंचे.
संजीव माहेश्वरी जीवा हत्याकांड में फायरिंग के दौरान घायल डेढ़ साल बच्ची लक्ष्मी की एक्स-रे रिपोर्ट गुरुवार को आई है. एक्स-रे में दिखाई दे रहा है कि बच्ची के सीने में लगी है. वहीं बच्ची का इलाज लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में चल रहा है. बच्ची के साथ ही उसकी मां भी घायल हुई थी. वहीं सीएम योगी गुरुवार को केजीएमयू अस्तपाल पहुंचे, जहां उन्होंने बच्ची से मुलाकात कर उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों के साथ भी बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर बात की.
क्या बोली पुलिस?
लखनऊ की कोर्ट में हुए इस हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर ने अधिवक्ता की पोषाक पहन रखी थी और उसने छह गोलियां चलाईं. वहीं पुलिस की मानें तो इस हमले में दो साल की एक लड़की और एक पुलिस कांस्टेबल को भी गोली लगी थी. पुलिस कांस्टेबल के दाएं पैर में गोली लगी है और उसकी हालत स्थिर है. जबकि आरोपी के बारे में भी पुलिस द्वारा जानकारी दी गई.
पुलिस ने बताया, "हमलावर की पहचान विजय यादव (24) के रूप में की गई है जो जौनपुर जिले के केराकत पुलिस थाना अंतर्गत सर्की सुल्तानपुर गांव का निवासी है. यादव के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. एक मामला शादी के लिए एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में आजमगढ़ के देवगांव पुलिस थाना में दर्ज है. उसके खिलाफ 2016 में दर्ज इस प्राथमिकी में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत भी आरोप लगाए गए थे."