UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हार के बाद से ही पार्टी में तमाम तरह की खटपट का दावा कुछ मीडिया रिपोर्टस में किया जा रहा है. बीते दिनों के दौरान कई मीडिया रिपोर्ट में संगठन से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक, कई तरह के दावे किए गए हैं. अब इन दावों के बीच एक और सियासी मुलाकात की अटकलें हैं. सूत्रों की मानें तो सीएम योगी की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात हो सकती है.


दरअसल, 27 जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की मीटिंग होने वाली है. इन सबके बीच सूत्रों की मानें तो सीएम योगी से पीएम मोदी की मुलाकात हो सकती है. यह मुलाकात मीटिंग के बाद होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री की पार्टी के शीर्ष नेताओं से साथ भी दिल्ली में मुलाकात संभव है. लेकिन किन नेताओं से मुलाकात होगी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.


उपेंद्र अग्रवाल की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम! वकीलों ने सीएम को लिखी चिट्ठी, कर दी ये मांग


इन वजह से बढ़ी हलचल
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों के राजनीति घटनाक्रम पर नजर डालें तो बीजेपी के लिए यूपी में चुनौती बढ़ते हुए नजर आ रही है. चुनाव में हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दिल्ली में लंबे वक्त तक डटे रहे. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. वहीं इस मुलाकात के बीच अपना दल के नाराजगी खबरें सुर्खियों में छाई रही.


इन सबके बाद राज्य में पुलिस और प्रशासन की कार्रवाईयों पर सवाल उठे. पार्टी के नेताओं ने भी पुलिस की मानमानी का मुद्दा खुले मंच से उठाया है. जबकि गोरखपुर के ही दो विधायकों ने खुद की जान को खतरा बताया और फिर दोनों ने कहा कि पुलिस से शिकायत करने के बाद भी उसपर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि कांवड यात्रा से पहले नेम प्लेट लगाने के आदेश ने नया विवाद खड़ा कर दिया है.