यूपी में अब इन जगहों पर नहीं कर पाएंगे पार्किंग, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए ये सख्त निर्देश
Yogi Adityanath News: सीएम योगी ने अधिकारियों को पार्किंग की समस्या से निपटने के निर्देश दिए और कहा कि नगरों में जरुरत के हिसाब से पार्किंग की कार्ययोजना तैयार की जाए और उस पर काम हो.
Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश में बड़े शहरों में पार्किंग की बदहाल होती व्यवस्था के लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के नगरों में वाहनों की पार्किंग आम लोगों के लिए अब एक चुनौती बन गई है. जिसके लिए शासन और प्रशासन को आम लोगों के साथ मिलकर काम करना होगा. सीएम ने कहा कि इसके लिए उचित व्यवस्था की जाए और जरूरत पड़े तो सख्त कदम भी उठाए जाएं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को इस सिलसिले में नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और तमाम परेशानियों पर मंथन किया. सीएम योगी ने इस दौरान अधिकारियों को पार्किंग की समस्या से निपटने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नगरों में जरुरत के हिसाब से पार्किंग की कार्ययोजना तैयार की जाए और उस पर काम हो.
पार्किंग को लेकर सीएम योगी ने दिए निर्देश
सीएम योगी के दफ्तर की ओर से जारी बयान के मुताबिक बैठक में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के नगरों में वाहनों की पार्किंग एक चुनौती बनती जा रही है. इसके समुचित समाधान के लिए शासन-प्रशासन और जनता को मिलकर काम करना पड़ेगा. सुनिश्चित करें कि वाहन तय पार्किंग स्थल पर खड़े हों. कहीं भी सड़क किनारे बाइक, कार, टैक्सी की पार्किंग न हो. आवश्यकता पड़ने पर इंफोर्समेंट की कार्रवाई भी की जाए.
सीएम योगी ने कहा कि सड़क किनारे बाइक, कार, टैक्सी की पार्किंग न हो. स्ट्रीट वेंडरों को एक जगह नियोजित करें. अवैध टैक्सी स्टैंड पर तत्काल कार्रवाई की जाए. बेहतर सुविधा के लिए 'पार्किंग स्थल नियम' तैयार किए जाएं. सीएम योगी ने इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में बेतरतीब ढंग से लगे होर्डिंग को भी हटाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ शहर की ख़ूबसूरती कम होती है. बल्कि ये हादसों को भी न्योता देते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में किसी भवन या क्षेत्र में होर्डिंग नहीं लगाई जानी चाहिए. वर्तमान में प्रचलित होर्डिंग के स्थान पर LED डिस्प्ले को बढ़ावा दिया जाए. तय स्थान के अतिरिक्त अन्य किसी भी स्थान पर किसी प्रकार का विज्ञापन होर्डिंग न लगाई जाए.