UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में नाबालिग बच्ची से हुए गैंगरेप को लेकर एक्शन में दिख रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या रेप पीड़िता की मां से मुलाकात की और सीएम ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा भी दिया. वहीं सीएम योगी के आश्वसन देने के बाद इस मामले में एक्शन भी शुरू हुआ है.


अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप के मामले में एसडीएम सोहावल राजस्व कर्मियों के साथ भदरसा पहुंचे. उन्होंने आरोपी सपा नेता मुईद खान की जमीनों की  पैमाइश की. अगर आरोपी का सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा मिलता है तो बुलडोजर भी चल सकता है. वहीं सीएम योगी ने इस मामले में कार्रवाई भी शुरू कर दी है, थाना अध्यक्ष अध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा और चौकी इंचार्ज भदरसा अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड किया है. एसएसपी राज करण नैय्यर ने इन दोनों पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है.


मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, "आज लखनऊ में जनपद अयोध्या के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान के साथ आए अयोध्या की पीड़ित बच्ची के परिजनों से भेंट की." सीएम योगी ने कहा, "दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कार्रवाई होगी. बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं." इस पोस्ट में मुख्यमंत्री ने बच्ची के परिजनों से मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की.


वहीं मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पीड़िता की मां ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों के लिए उन्होंने सरकार से फांसी की सजा की मांग की है, इस पर मुख्यमंत्री ने भी आश्वस्त किया कि बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बात को लेकर भी आश्वस्त किया है कि आरोपी समाजवादी पार्टी (सपा) नेता मोईद खान की संपत्तियों की जांच कराई जाएगी और अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा.


एजेंसी इनपुट के साथ


नोएडा की इस यूनिवर्सिटी में लगेगी ISRO की अंतरिक्ष प्रदर्शनी, हजारों छात्र ले सकेंगे जानकारी