सीएम योगी ने कोरोना संक्रमित परिवार से की मुलाकात, गांव से निकलते वक्त बच्ची ने गुलाब का फूल देकर कही ये बात
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में कोरोना संक्रमित परिवार से मुलाकात की. सीएम ने कोरोना संक्रमित परिवार से सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. गांव से निकलते वक्त धान्या नाम की बच्ची ने मुख्यमंत्री को गुलाब का फूल दिया.
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर पहुचने के बाद सबसे पहले विकास भवन स्थित कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम योगी ने सेंटर में काम कर रहे लोगों से कोरोना संक्रमित लोगों से बात करने वालों से जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने कोविड कमांड सेंटर के कर्मचारियों से कोरोना संक्रमित लोगों से लगातार संपर्क रखने का निर्देश दिया.
कोरोना संक्रमित परिवार से की मुलाकात
कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी पडरौना ब्लॉक के सुसवलिया गांव में पहुंचे. जहां उन्होंने कोरोना संक्रमित परिवार से मुलाकात की. सीएम ने कोरोना संक्रमित परिवार से सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. इसके बाद सीएम ने गांव में गठित की गई निगरानी समिति के सदस्यों से भी वार्ता की. निगरानी समिति के सदस्यों से सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण रोकने और लोगों को जागरूक करने की जानकारी ली.
बच्ची ने सीएम को दिया गुलाब का फूल
गांव से निकलते वक्त सुसवलिया गांव में रहने वाली धान्या नाम की बच्ची ने मुख्यमंत्री का माल्यार्पण किया. सीएम योगी को धान्या ने राधा कृष्ण की प्रतिमा भी भेंट की. मुख्यमंत्री ने बच्ची से गुलाब का फूल तो ले लिया लेकिन प्रतिमा वापस कर दी. सीएम योगी ने बच्ची से कहा कि इसको (प्रतिमा) तुम ले लो. सीएम ने बच्ची से पूछा कि किस क्लास में पढ़ती हो तो उसने बताया कि वो कक्षा 2 में पढ़ती है. बच्ची ने सीएम को एक प्रार्थना पत्र दिया. प्रार्थना पत्र में बच्ची ने सीएम से कहा कि उसके परिवार की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है वो उसे मक्त करा दें.
ये भी पढ़ें: