सीएम योगी ने की अयोध्या रेप कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात, कहा- दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई
CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्नयाथ ने आज अयोध्या रेप कांड की पीडिता के परिवार से मुलाक़ात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को मदद का पूरा भरोसा दिया.
Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय अयोध्या दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप के पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को पूरी मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि सरकार पीड़िता के साथ है इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सीएम योगी आदित्यनाथ की इस मुलाकात को लेकर प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने एक्स पर लिखा- 'आज श्री अयोध्या धाम में भदरसा क्षेत्र की नाबालिग पीड़िता प्रकरण के विषय में एक सामाजिक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की. आश्वस्त रहें, पीड़िता को हर स्थिति में न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं. पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. आपकी सरकार पूरी सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना के दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होगी.'
सीएम योगी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप मामले पर योगी सरकार काफी सक्रिय भूमिका निभा रही है. बच्ची को इलाज के लिए लखनऊ के अस्पताल में भेजा गया है. पीड़ित परिवार की सुरक्षा भी सुनिश्चित की गई है. वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई है. बीते दिनों उसी बेकरी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था.
बता दें कि अयोध्या में 12 साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची गर्भवती हो गईं. आरोप है कि सपा नेता और उसके नौकर ने बच्ची का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसके साथ कई बार रेप की वारदात को अंजाम दिया. वहीं इस मामले पर सियासत भी गरमा गई है. जहां भारतीय जनता पार्टी इस मामले में सपा नेता का नाम आने के बाद समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रही है तो वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डीएनए टेस्ट की मांग की थी.