CM Yogi Met PM Modi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री आवास में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली. पीए मोदी से मिलने के बाद सीएम योगी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.


पीएम मोदी से हुई मुलाकात को लेकर सीएम योगी तस्वीरें शेयर कर एक्स पर लिखा-"आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में आत्मीय सान्निध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया. सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए आपका मार्गदर्शन संबल प्रदान करता है. अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री!" सीएम योगी और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल के चेहरों को लेकर पीएम मोदी से मिले हैं. इस मुलाकात में सीएम योगी ने पीएम मोदी से भी इन नामों पर चर्चा की है और सीएम योगी के लौटने के बाद यूपी कैबिनेट के विस्तार की तारीख का भी एलान हो सकता है. 






राम मंदिर के निर्माण कार्य की पीएम को दी जानकारी


इसके साथ ही इस मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या में चल रहे राम मंदिर के निर्माण कार्य और अयोध्या के विकास कार्यों की प्रगति को लेकर जानकारी दी. वहीं सीएम योगी ने अयोध्या के विकास से जुड़ी अहम परियोजनाओं के पूर्ण होने की टाइमलाइन से भी प्रधानमंत्री मोदी को अवगत कराया. इससे पहले सीएम योगी ने लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात की थी.


Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर उद्घाटन में बिना निमंत्रण अयोध्या न आएं श्रद्धालु, चंपत राय ने की अपील, जानें- वजह