योगी के मंत्री पर कॉलोनी का रास्ता कब्जाने का आरोप, कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए किया प्रदर्शन
UP News: मेरठ कमिश्नरी पर बड़ी संख्या में लोग हंगामा और प्रदर्शन करने पहुंचे. लोगों का आरोप है कि कैबिनेट मंत्री सोमेंद्र तोमर ने एक कॉलोनी के रास्ते पर अपना अवैध कब्जा कर जमा लिया है.
![योगी के मंत्री पर कॉलोनी का रास्ता कब्जाने का आरोप, कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए किया प्रदर्शन CM Yogi Adityanath minister Somendra Tomar accused of occupying colony road in meerut ann योगी के मंत्री पर कॉलोनी का रास्ता कब्जाने का आरोप, कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए किया प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/08/ecbfb115c630da53e14adf3f6102ef181725791202725664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meerut News: यूपी के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर के खिलाफ विनायक कॉलोनी मोदीपुरम के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. सोमेंद्र तोमर पर कॉलोनी का रास्ता कब्जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया है. लोगों का कहना है कि मंत्री अपने रसूख का इस्तेमाल करते हैं और हमने जो प्लॉट खरीदे हैं उनमें जाने का रास्ता नहीं बचा है, क्योंकि मंत्री ने रास्ता कब्जा कर लिया है. हमें इस मामले में न्याय दिलाया जाना चाहिए.
मेरठ कमिश्नरी पर बड़ी संख्या में विनायक कॉलोनी मोदीपुरम के लोग हंगामा और प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इनमे महिलाओं की भी बड़ी तादात थी. महिलाओं ने जहां तख्तियां ले रखी थी, जिन पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी के पोस्टर लगे थे और स्लोगन लिखे हुए थे कि हमें मंत्री से बचाओ, हमे मंत्री सोमेंद्र तोमर से बचाओ.
कैबिनेट मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा
महिलाओं ने जमकर हंगामा और नारेबाजी भी की. कहा यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई थी फिर हमें भूख हड़ताल भी करनी पड़ेगी. प्रदर्शन करने आए सौरभ चौधरी, इंद्रजीत सिंह, अरुण त्यागी ने कहा कि हमारे खून पसीने की कमाई पर ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर की वजह से संकट आ गया है, जहां भी जाते हैं कोई सुनवाई करने को तैयार नहीं है. हमें हमारा रास्ता दिलाया जाए.
बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाने वालों मेरठ के हिंदुओं को कब बचाओगे
जिस वक्त लोग कमिश्नरी पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, तो महिलाओं के हाथों में जो तख्तियां थी, उन पर बांग्लादेश का जिक्र करते हुए भी स्लोगन लिखे थे. "बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाने वालों मेरठ के हिंदुओं को कब बचाओगे. ये पोस्टर काफी चर्चा का विषय बने हुए थे. हमने कई साल पहले ये प्लॉट खरीदे थे, लेकिन मंत्री सोमेंद्र तोमर ने उन प्लॉट तक जाने का रास्ता ही रोक दिया है. मंत्री अपने रसूख का गलत इस्तेमाल कर रहें हैं. प्रदर्शन करने आई महिला अंजू, पिंकी, नवीन त्यागी ने आरोप लगाया कि हमारी कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है और मजबूरी में हमें प्रदर्शन करना पड़ रहा है. हमें इंसाफ चाहिए और उसके लिए जहां भी जाना पड़ेगा जाएंगे.
कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा
मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ प्रदर्शन करने आए लोग बेहद गुस्से में थे. जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे. बारिश हुई तो बारिश में भी आंदोलन करते रहे. इसके बाद कमिश्नर को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि 2006 में संजीव तोमर नाम के आदमी से प्लॉट खरीदे थे. सोमेंद्र तोमर ने तभी विनायक विद्यापीठ कॉलेज भी संजीव तोमर से खरीदा था. अपनी दबंगई के चलते अब मौजूदा मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ने हमारे प्लॉट की तरफ जाने वाला रास्ता अवैध रूप से कब्जा लिया.
हमारे प्लॉट की बाउंड्री भी तोड़ डाली और सड़क उखड़कर गेट भी लगा दिया, जिससे 30 लाख का नुकसान हुआ है. डीएम, एसएसपी से भी शिकायत की लेकिन समाधान नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि हमारे प्लॉट की तरफ जाने वाला रास्ता सिविल जज मेरठ ने अपने आदेश 19 05 11. 2018 को स्वीकृत किया था, लेकिन सोमेंद्र तोमर ने रास्ते पर कब्जा करके गेट लगा दिया. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या करने को मजबूर होंगे.
मंत्री सोमेंद्र तोमर ने इस मामले पर बोलने से किया इंकार
विनायक कॉलोनी के प्लॉट की तरफ जाने वाले रास्ते पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोपों पर जब हमने ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर से बात की तो उन्होंने इस मामले पर बोलने से ही इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: स्कूल के बच्चे फ्री में देख सकेंगे भारत-बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट का मैच, ऐसे करें आवेदन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)