Moradabad News: मुरादाबाद में आज (23 दिसंबर) किसान दिवस पर होने वाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने अपने सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी मुख्यमंत्री के जनसभा स्थल पर लगाई है. सरकारी शिक्षकों को सीएम योगी का भाषण सुनने के लिए बुलाया गया है. यही नहीं इन शिक्षकों की उपस्थिति स्कूल की बजाए जनसभा स्थल पर ली जा रही है. अगर शिक्षक सीएम का भाषण सुनने नहीं पहुंचे तो उन पर कार्रवाई भी हो सकती है. 


सीएम योगी की जनसभा में सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. यही नहीं कौन इस जनसभा में पहुंचा और कौन नहीं इसे देखा जा रहा है. दिलचस्प बात ये हैं कि सीएम की जनसभा में टीचर्स की उपस्थिति चेक करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने ड्यूटियां लगाई हैं. इतना ही नहीं सीएम के किसान महासम्मेलन में बेसिक शिक्षा विभाग के टीचर्स के बैठने के लिए अलग से ब्लॉकवाइज व्यवस्था भी की गई है. 


सीएम योगी की रैली में लगाई ड्यूटी


आदेश के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में आज बस हेड मास्टर और अनुदेशक ही नजर आएंगे. इसके अलावा बाकी बचे सभी सहायक अध्यापकों को सीएम योगी की जनसभा में पहुंचने के आदेश दिए गए हैं. BSA अजीत कुमार के हवाले ये आदेश खंड शिक्षा अधिकारियों के मातहत कर्मचारियों ने बीते दिन टीचर्स के ग्रुप्स में पोस्ट किए थे. स्पष्ट हिदायत दी गई है कि सीएम योगी के पहुंचने से पहले सभी टीचर्स बिलारी में उनकी जनसभा में पहुंच जाएं.  


टीचर्स की हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए सभी एआरपी को अपने-अपने क्षेत्र के टीचर्स की अटेंडेंस जनसभा स्थल पर ही नोट करने के निर्देश दिए गए थे और ऐसा ही देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री आज बिलारी के ढकिया नरू में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके अलावा यहीं पर वो किसान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. इस जनसभा स्थल में बेसिक शिक्षा विभाग ने अपने टीचर्स को भेजा है. ड्यूटी चैक करने वाले शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हर एक ब्लॉक से लगभग 500 से 700 टीचर्स की सीएम की जनसभा में ड्यूटी लगाई गई है. 


UP Politics: चंद्रशेखर आजाद ने इस सीट से किया लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान, अखिलेश यादव पर लगाया ये आरोप