Uttarakhand News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मां को एम्स (AIIMS) में भर्ती किया गया है. उन्हें जिरियाट्रिक वार्ड में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है. एम्स प्रशासन का कहना है कि वृद्धावस्था में होने वालीं दिक्कतों के चलते उन्हें रूटीन चेकअप के लिए भर्ती किया गया है. उन्हें भर्ती किए जाने की पुष्टि एम्स के पीआरओ ने की.
85 वर्षीय सीएम योगी की मां सावित्री देवी को मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे एम्स के जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया. एम्स प्रशासन का कहना है कि अधिक उम्र में होने वालीं समस्याओं के चलते रूटीन चेकअप के लिए सावित्री देवी यहां पहुंची हैं. मंगलवार को विभिन्न विभागों के चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने सावित्री देवी के भर्ती होने की पुष्टि की है.
इससे पहले बीते दिनों मदर्स डे पर सीएम योगी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी मां को याद किया था. सीएम योगी ने मां का पौर छूते हुए वो तस्वीर शेयर की थी. सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया पर वो तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'हम सभी की प्रथम पाठशाला, परिवार की समृद्धि का आधार, सेवा, त्याग और ममत्व की प्रतिमूर्ति समस्त मातृशक्ति को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!'
क्यों पड़ती है सबको राजा भैया की जरूरत? सपा और बीजेपी हमेशा रहते हैं तैयार
मुख्यमंत्री ने मां को किया था याद
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'माँ का आशीर्वाद एक सुरक्षा कवच की भांति सदैव हमारी रक्षा करता है. सभी माताओं को श्रद्धापूर्ण नमन.' मुख्यमंत्री की मां का इलाज एम्स ऋषिकेश के जिरियाट्रिक वार्ड में चल रहा है. विभिन्न विभागों के डॉक्टर्स ने उनका मंगलवार को चेकअप किया है.
इस दौरान एम्स के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि 60 साल से ज्यादा उम्र के मरीजों को जिरियाट्रिक वार्ड में भर्ती किया जाता है. इस वार्ड में सभी विभागों के डॉक्टर्स आकर खुद उनका चेकअप करते हैं.