Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर को स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने की मुहिम लगातार जारी है. यही वजह है कि प्रशासन लगातार साफ सफाई के साथ अवैध अतिक्रमण हटा रहा है. अधिकारी छुट्टी के दिन भी शहर का हाल जानने के लिए सड़कों पर निकल रहे है. गोरखपुर के नगर आयुक्‍त और तेज तर्रार आईएएस अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल भी सुबह साइकिल लेकर मार्निंग वॉक पर निकले. इस दौरान उन्होंने मौके पर साफ-सफाई का हाल जानने के साथ मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


गोरखपुर के नगर आयुक्‍त गौरव सिंह सोगरवाल शनिवार (10 फरवरी) की सुबह साइकिल से शहर का हाल जानने के लिए निकले. इस दौरान नगर आयुक्त ने गोरखपुर के मायाबाजार वार्ड नंबर 62 का हाल जानने पहुंचे. शनिवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से अधिकतर लोग वेकेशन मूड में दिखाई पड़े, तो वहीं गोरखपुर के नगर आयुक गौरव सिंह सोगरवाल छुट्टी के दिन भी शहर को स्वच्छ और स्वास्थ्य बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए साइकिल से निकल पड़े. बता दें, गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह नगर है, उन्होंने बीते साल नवंबर माह में 175 करोड़ रुपये की लागत से विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था. 


नगर आयुक्त और पार्षद ने किया वार्डों का दौरा
गोरखपुर के मायाबाजार वार्ड नंबर 62 के निर्दल पार्षद और हाल ही में लखनऊ जाकर बीजेपी ज्‍वाइन करने वाले समद गुफरान साजू भी नगर आयुक्‍त के साथ नजर आए. नगर आयुक्‍त गौरव सिंह सोगरवाल मियांबाजार मोहल्‍ला में इमामबाड़ा पूरब फाटक के पास की गलियों में भी पहुंचे और वहां के लोगों से साफ-सफाई का हाल जानने की कोशिश की. उन्‍होंने वार्ड नंबर 62 माया बाजार में साइकिल से नगर आयुक्‍त पहुंचे, तो उन्‍होंने घर में मौजूद लोगों के साथ ही सड़क पर मिलने वाले लोगों से भी स्थिति जानने की कोशिश की. माया बाजार वार्ड के पार्षद समद गुफरान ने नगर आयुक्त के साथ वॉर्ड के एक-एक गली नाली सड़कों का निरीक्षण और भ्रमण कराया. 


ये भी पढ़ें:


UP Assembly Session 2024: यूपी विधानसभा का सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित, अखिलेश यादव ने बजट पर उठाए सवाल