UP News: मुजफ्फरनगर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोजगार मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम योगी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. वहीं अपने संबोधन में सीएम योगी ने सबसे पहले किसानों के मसीहा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को नमन किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में गुंडागर्दी होती थी अब उत्तर प्रदेश में आज बेटियां सुरक्षित हैं, बेटी और व्यापारी दोनों सुरक्षित हैं.
वहीं इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पहले मुजफ्फरनगर में दंगे होते थे और आज मुजफ्फरनगर को नई पहचान मिली है. उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में बेटी के साथ अत्याचार हुआ, लखनऊ के अराजकतत्वों का सपा ने बचाव किया. पहले सपा सरकार में सिर्फ गुंडागर्दी थी, अब बेटियों से खिलवाड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं.
यूपी में तेज रफ्तार से विकास हो रहा- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि सुरक्षा का वादा किया था और निभाया. वहीं उन्होंने कहा कि अब यूपी में तेज रफ्तार से विकास हो रहा, गन्ना किसानों का समय से भुगतान हो रहा है. रेप की घटनाओं का जिक्र कर सीएम योगी ने कहा समाजवादी पार्टी का मॉडल वही है, जो आपने कन्नौज में 'नवाब ब्रांड' देखा है. जब कार्रवाई होती है तो समाजवादी पार्टी के मुखिया बड़ी बेशर्मी से उन दुष्कर्मियों के साथ खड़े होते हुए दिखाई देते हैं. अयोध्या में एक बेटी के साथ उनका नेता कैसे व्यवहार करता है.
मुजफ्फरनगर पहले दंगों में जूझ रहा था- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि याद करिए यह वही मुजफ्फरनगर है जो पहले दंगों में जूझ रहा था. मुजफ्फरनगर को आज जो पहचान मिल रही है उसके लिए सुरक्षा और नौजवानों को रोजगार चाहिए. आज दंगे नहीं बल्कि मुजफ्फरनगर के गुड़ की मिठास मिल रही है. वहीं उन्होंने कहा कि अगले 2 सालो में 2 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य हमने रखा है. जिसकी शुरुआत 23, 24 और 25 अगस्त को पुलिस भर्ती से हो रही है. मैं आप सभी नौजवानों से कहूंगा इस भर्ती की प्रक्रिया में भाग लीजिए कोई माई का लाल आपकी योग्यता पर सवाल नही खड़ा कर सकता.
पायलट बाबा की महासमाधि में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 100 से अधिक देशों से हरिद्वार पहुंचे भक्त