CM Yogi In Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार को भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान जहां सरयू के तट पर 22.23 लाख दीये जलाए गए. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरान अयोध्या में मौजूद रहे. जिन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इतनी बड़ी संख्या में दीये जलाने का रिकॉर्ड कायम करने पर सर्टिफिकेट भी सौंपा. आज रविवार को दीपावली के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर का दौरा किया.


दीपावली के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह के समय हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने मंदिर में भगवान हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना भी की है. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामलला मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान राम के मंदिर में रामलला के दर्शन कर उनका पूजन किया. इस दौरान हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास मौजूद रहे. 


"10 गुना श्रद्धालु पधारने वाले हैं अयोध्या"


मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि रामायण में हम जिस अयोध्या की कल्पना करते हैं वह अयोध्या नगरी हमें साक्षात दिखाई दे रही है. दिसंबर के अंत तक अयोध्या अपना भव्य रूप ले लेगी. अब अतिथि देवो भव: की हमारी जिम्मेदारी है. सरकार अपनी जिम्मेदारी का वहन करेगी, लेकिन हम भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं. 22 जनवरी के बाद आज की तुलना में 10 गुना श्रद्धालु अयोध्या पधारने वाले हैं.






सरयू के तट पर जलाए गए 22.23 लाख दीये


बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को ही अयोध्या पहुंच गये थे. इस दौरान वह अयोध्या के भव्य दीपोत्सव में शामिल हुए. जहां पर सरयू के 51 घाटों पर 22.23 लाख दीये जलाए गए. जिसके चलते यह एक बड़ा कीर्तिमान बन गया. जिससे इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिली. ऐसे में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से एक सर्टिफिकेट सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपा गया.


सात वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा दीपोत्सव


अयोध्या दीपोत्सव में शामिल होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ राम कथा पार्क पहुंचे थे. जहां उन्होंने राम दरबार के स्वरूपों की पूजा अर्चना की थी. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रही. फिलहाल अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान सरयू के घाट पर लेजर शो भी किया गया. बता दें कि अयोध्या में बीते सात वर्षों से दीपोत्सव आयोजित किया जा रहा है.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: UP एटीएस ने ISIS से जुड़े चार लोगों किया गिरफ्तार, देश में बड़ी घटना की रच रहे थे साजिश