Mathura News: सीएम योगी ने बांके बिहारी मंदिर में की पूजा, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां का लिया जायजा
CM Yogi Adityanath Mathura Visit: रविवार को मथुरा आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांके बिहारी के दर्शन पूजन किए. मुख्यमंत्री योगी पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने आए थे.
CM Yogi Vrindavan Visit: मथुरा में 23 नवंबर 2023 को 'ब्रज रज उत्सव' आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन प्रस्तावित है. पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को मथुरा पहुंचे. मथुरा आगमन पर मुख्यमंत्री योगी ने वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री योगी ने ठाकुर बांके बिहारी के चरणों में शीश नवाए. उनके दौरे को देखते हुए मंदिर का गेट बंद कर दिया गया था.
मथुरा में पीएम मोदी का 23 नवंबर को दौरा प्रस्तावित
बांके बिहारी का दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला आगे रवाना हो गया. मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर वृंदावन के पवन हंस हैलीपेड पर उतरा था. उन्होंने पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. अधिकारियों ने तैयारियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. मुख्यमंत्री योगी ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद के कार्यालय में बैठक की.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath offers prayers at Banke Bihari Temple in Vrindavan, Mathura. pic.twitter.com/CEyVjmGF02
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 19, 2023
सीएम योगी ने पूजन के बाद तैयारियों का लिया जायजा
रविवार को सप्ताहांत पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा था. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई थी. यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन का प्लान जारी किया था. कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने प्राचीन मदन गोपाल और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भी दर्शन पूजन किए. लक्ष्मी नारायण चौधरी मुख्यमंत्री योगी के साथ मौजूद थे. मुख्यमंत्री योगी ने मंदिर के पुजारियों का हालचाल जाना. उन्होंने रास्ते में लोगों का अभिवादन हाथ जोड़ कर किया. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में एएसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, एसआइ, सिपाही रैंक के पदाधिकारी और पीएसी की कई कंपनियां लगाई गई थीं.
Lok Sabha Elections 2024: मिशन 80 के लिए बीजेपी का युवाओं पर फोकस, साधने के लिए बनाई ये रणनीति