Yogi Adityanath Interview: यूपी में विधानसभा चुनाव के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. सीएम योगी से सवाल पूछा गया कि बतौर मुख्यमंत्री वह खुद को कितने नंबर देंगे, इसपर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं, सपा पर जमकर निशाना साधा.
बातचीत के दौरान ये पूछे जाने पर कि बतौर मुख्यमंत्री वह खुद को कितने नंबर देंगे, इसपर उन्होंने कहा, 'मैं खुद को नंबर दूंगा तो ये अन्याय होगा. 10 मार्च के बाद जनता नंबर देगी.' इसके बाद उनसे पूछा गया, 'वो दो काम जिस पर गर्व है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ' यूपी को लेकर जो धारणा थी वो बदली है. अराजकता, दंगा और गुंडागर्दी की धारणा लोगों के मन में बदली है. आज मैं कह सकता हूं कि यूपी के बारे में धारणा बदली है. यूपी जैसा राज्य भी तरक्की करेगा ये एक सपना था, लेकिन योजनाओं में पारदर्शिता आई ये दूसरी चीज है.'
5 साल में क्या योगी आदित्यनाथ बदले हैं?
सीएम योगी से पूछा गया, '5 साल में क्या योगी आदित्यनाथ बदले हैं?' इसपर सीएम योगी ने कहा कि पहले मैं एक सांसद था तो मंचों पर अपनी बात रखता था, मैं फैसले लेने की स्थिति में नहीं था. लेकिन 2017 के बाद फैसले लेने की ताकत आई, जिसके बाद मेरे अंदर जिम्मेदार और जवाबदेह भी बनाया. हम समस्या से समाधान की तरफ गए.
घूंघट पर आपकी क्या राय है?
सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछा गया- 'घूंघट पर आपकी क्या राय है?', इसपर उन्होंने कहा, 'घर में यदि कोई घूंघट रखता है, बाजार जाने पर रखता है, इसमें कोई समस्या नहीं है लेकिन यदि कोई संस्था में जा रहा है तो ऐसे में ड्रेस कोड को लागू करना पड़ेगा. घर के अंदर आप क्या पहन रहे हैं ये आपका विषय है, सार्वजनिक स्थान पर आप क्या पहन के जा रहे हैं ये आपका विषय है, उसपर कोई टिपण्णी नहीं है लेकिन संस्था का अनुशासन बनाए रखना जरुरी है. कोई हिंदू लड़की घूंघट डालकर स्कूल नहीं जाती है, स्कूल के ड्रेस कोड को मानती है. हमें उस ड्रेस को मानना पड़ेगा.'
विकास के मुद्दे पर कही ये बड़ी बात
सीएम योगी ने कहा कि हिंदुत्व के कारण ही सबका साथ और सबका विकास है. हमारा काम बिना भेदभाव के विकास और न्याय लोगों तक पहुंचाना है. सबका विश्वास सबके अपने मन के मुताबिक हो सकता है. हमें वोट बनाने की जरूरत नहीं है. सीएम से सवाल पूछा गया कि क्या आप मुस्लिमों से चिढ़ते हैं? इसपर उन्होंने कहा, 'किसी से नहीं चिढ़ता. मैं सबके साथ सबके विकास की बात करता हूं. लोग कहते हैं कि आपका बुलडोजर धर्म देखकर चलता है. लोगों के दृष्टिदोष का उपचार मैं नहीं कर सकता. पेशेवार माफिया और अपराधी अगर मुस्लिम हैं तो उसका मैं क्या कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :-