'चाचा और भतीजा एंड कंपनी वसूली के निकली थी...', विधानसभा में अखिलेश-शिवपाल पर बरसे सीएम योगी
UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को हराने वाली कांग्रेस आज जनता को गुमराह करने में सफल हो रही है.
UP Assembly Monsoon Session 2024: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और विपक्ष के विधायकों ने जब सीएम योग आदित्यनाथ को कानून व्यवस्था पर घेरा तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मुझे अपने मठ में मिल जाती है. इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा जो प्रदेश के व्यापारी और बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करते है तो मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं, जो करेगा वो भुगतेगा.
वहीं सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को हराने वाली कांग्रेस आज जनता को गुमराह करने में सफल हो रही है. वहीं सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके समय ओबीसी के जितने छात्रों की समाजवादी पार्टी के समय जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं उनमें 27 फीसदी भी आरक्षण नहीं मिला है. आप किसी भी नियुक्ति को उठाकर देख लीजिए ओबीसी के छात्रों को 27 फीसदी आरक्षण नहीं मिला है.
इसके साथ ही सीएम योगी नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि आप जिन तहसीलों की बात कर रहे हैं क्या ये सच नहीं है कि यहां पर भतीजा और चाचा की एंड कंपनी की वसूली के निकली थी और लेखपालों की तैनाती उस आधार की थी. आज तो नहीं है आज हमने 5 हजार 500 लेखपालों की तैनाती की थी. यूपी में आज भी नियुक्तियां हुईं लेकिन कोई ऊंगली नहीं उठा सकता है.
क्या बोले थे माता प्रसाद पांडेय
बता दें कि यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने तहसीलों में भ्रष्टाचार को लेकर यूपी सरकार को जमकर घेरा. इस दौरान सपा नेता ने कहा कि आज तहसीलों में इतना भ्रष्टाचार है कि इसमें सुधार की जरुरत हैं. वहीं उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के लिए अपना बुलडोजर चल ही रहा है, जरा इस बुलडोजर को तहसीलों पर भी चला दीजिए तो बेहतर हो जाएगा.
गोमतीनगर कांड पर विधानसभा में बोले सीएम योगी- एक आरोपी पवन यादव, दूसरा मोहम्मद शाबाज़, अब बुलेट...