CM Yogi Ayodhya Visit: सीएम योगी का बड़ा फैसला, धार्मिक स्थलों से कमर्शियल टैक्स से राहत, रामनवमी में वीआईपी सुविधा भी खत्म
Ayodhya Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचे. वहां उन्होंने हनुमानढ़ी और रामलला के दर्शन किए.
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे. वहां उन्होंने हनुमानढ़ी (Hanuman Garhi) और रामलला (Ramlala) के दर्शन किए. इसके बाद सीएम ने मंडल की समीक्षा बैठक के दरमियान नगर निगम के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने मठ मंदिर और धार्मिक स्थलों से टैक्स लिए जाने पर रोक लगाई. इस फैसले के बाद अब मठ मंदिर और धार्मिक स्थलों से कमर्शियल टैक्स नहीं लिए जाएंगे.
समीक्षा बैठक भी की
मुख्यमंत्री आज अयोध्या पहुंचे, यहां पर उन्होंने रामलला और हनुमानढ़ी के दर्शन किए. चैत्र रामनवमी मेले के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में जिले के कई अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. राम जन्मभूमि पर राम के भव्य एवं दिव्य मंदिर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने नगर निगम को अयोध्या के मंदिरों और धर्मशालाओं में टैक्स नहीं लेने का निर्देश दिया. ऐसे में अब अयोध्या के किसी भी धार्मिक स्थल पर टैक्स से राहत मिलेगी. इसके अंतर्गत अयोध्या के सभी मंदिर, धर्मशालाएं और धार्मिक स्थल आएंगे.
ये भी किया एलान
इस बैठक के बाद सीएम योगी ने एक और बड़ा एलान किया. उन्होंने घोषणा की कि रामनवमी के दौरान मेला में सांसद और मंत्रियों को वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं दिया जाएगा. अगर इस दौरान वे आते हैं तो आम भक्तों की तरह ही रामनवमी मेले में हिस्सा ले सकेंगे. यहां पर सीएम ने रामकोट परिक्रमा को भी हरी झंडी दिखाई. जिसके बाद तीन हजार साधु-संतों ने परिक्रमा की. बताया जाता है कि सीएम शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे अयोध्या पहुंचे. उनका हेलीपैड राम कथा पार्क के पास बनाया गया. जहां से वे सीधे हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़ें-
CM Yogi Ayodhya Visit: सीएम योगी का बड़ा फैसला, धार्मिक स्थलों से कमर्शियल टैक्स लेने पर लगाई रोक