यूपी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा के 50 साल पूरे होने पर सीएम योगी बोले- 'हर व्यक्ति की जान बहुमूल्य, नियमों का...'
उत्तर प्रदेश में राजकीय परिवहन सेवा के 50 साल पूरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने लखनऊ (Lucknow) में 100 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को परिवहन निगम की 100 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें 93 बसें राजधानी एक्सप्रेस सेवा की और 7 बसे साधारण बस सेवा की हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ (Lucknow) में किया गया था. ये कार्यक्रम राजकीय परिवहन सेवा के 50 साल पूरे होने पर किया गया. एक जून 1972 को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के रूप में आगे बढ़ी थी.
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा, "देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सबसे बड़ी इकाई के रूप में कार्य करते हुए 50 वर्ष की अपनी शानदार यात्रा को आगे बढ़ाते हुए लगातार कार्य कर रही है. व्यापक जागरूकता व सड़क के लिए निर्धारित नियमों का पालन करने से हम असंख्य लोगों की जान बचा सकते हैं. एक-एक जान हमारे लिए बहुमूल्य है, एक-एक व्यक्ति की कीमत हमारे लिए महत्वपूर्ण है."
सड़क हादसों पर क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने कहा, "हर व्यक्ति अपने परिवार, समाज व राष्ट्र के लिए अमूल्य निधि है, इसलिए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए व्यापक जागरूकता का अभियान प्रारंभ करना होगा, अगर हम यह करते हैं तो वास्तव में यह राष्ट्रीय कार्यक्रम होगा. प्रत्येक गांव व शहर को हम बेहतरीन बस सेवा के साथ जोड़ लेंगे तो उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु की दर को न्यूनतम स्तर पर लाने में सफल होंगे."
ओडिसा की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "ओडिशा के बालासोर में कल सायंकाल बंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी दुर्घटना की शिकार हुई हैं. इस भीषण दुर्घटना में अनेक यात्रियों की मृत्यु हुई है. जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है उन सबके प्रति मैं व उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जो लोग इस दुर्घटना में गंभीर रूप में घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी करता हूं."