मकर संक्रांति पर सीएम योगी बोले- 'जगतपिता सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव'
मकर संक्रांति पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये उत्सव भारत के सनातन धर्म की परंपरा में समाज के लोगों को जोड़ने का एक माध्यम रहा है.
Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर प्रयागराज में महाकुंभ का पहला शाही स्नान शुरू हो चुका है. इस बार इसे अमृत स्नान का नाम दिया गया है. वहीं मकर संक्रांति पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से प्रदेश वासियों, सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुजनों व भक्तों को हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि यह जगतपिता सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'भक्तों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई देता हूं. मकर संक्रांति भारत के पर्व और त्योहारों की श्रृंखला का एक ऐसा जो जगत पिता सूर्य के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव है. पूरे देश के अंदर अलग-अलग रूपों में इस पर्व को सनातन धर्म के लोग इस आयोजन के साथ जुड़ते हैं. पूरे देश के अंदर अलग-अलग रूपों में लोग मनाते हैं.'
मकर संक्रांति की प्रदेश वासियों, सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुजनों व भक्तों को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 14, 2025
यह जगतपिता सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक उत्सव है... pic.twitter.com/Z8YqtTZE37
काशी विश्वनाथ धाम का 2 KM का दायरा मीट-मांस से होगा मुक्त, नगर निगम ने शुरू की कार्रवाई
लोगों को जोड़ने का माध्यम- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये उत्सव भारत के सनातन धर्म की परंपरा में आनंद के छड़ों को जोड़ने के साथ ही समाज के लोगों को जोड़ने का एक माध्यम रहा है. उसी के अनुरूप भारत की ऋषि परंपरा ने इसको सुनियोजित किया है. आज उसका विराट रूप हम सबको देखने को मिलता है. पूर्व में असम आदि में आप जाएंगे तो बीहू के रूप में, पंजाब की ओर जाएंगे तो लोहड़ी के रूप में और दक्षिण में आप जाएंगे तो पोंगल के रूप में मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि बंगाल या महाराष्ट्र में यह तिलवा संक्रांति के रूप में, उत्तर भारत में आएंगे खिचड़ी संक्रांति के रूप में इस महा पर्व को श्रद्धालु जन आयोजित करते हैं. गोरखनाथ जी को आस्था की पावन खिचड़ी चढ़ाया जा रहा है. इस सदी का पहला महाकुंभ तीर्थ राज प्रयागराज में प्रारंभ हो चुका है. आज पहला अमृत स्नान प्रारंभ हो चुका है. महाकुंभ के प्रति देश और दुनिया में जो आकर्षण देने को मिल रहा है वो अद्भुत है.