UP Politics: विपक्षी गठबंधन का नाम 'इंडिया' को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, इसे सबसे दिशाहीन गठबंधन करार दिया था. इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विपक्षी दलों के गठबंधन के नाम पर कटाक्ष किया. सोशल मीडिया पर जारी संदेश में सीएम योगी ने कहा कि कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा. अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी. नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा. उन्होंने विपक्ष का नाम लेते हुए कहा ऐसे ही I.N.D.I.A. नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि समाप्त नहीं हो जाएगी.
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनकी जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि जो लोग आजादी के आंदोलन में स्वतंत्रता-सेनानियों की मुखबरी कर रहे थे, वो अब थोथे प्रवचन कर रहे हैं. अपने नाम में उपाधि लगा लेने से या चोगा धारण कर लेने से मूल-स्वरूप नहीं छुपता. राजनीति को बँटवारे के हथियार के रूप में इस्तेमाल करनेवाले विभाजनकारी अब अपने दिन गिनें.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को देश का अब तक का सबसे 'दिशाहीन' गठबंधन करार दिया. उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है.
पीएम मोदी के बयान कांग्रेस अध्यक्ष का पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, 'मोदी जी, आपको पूर्वोत्तर पर 'ऐक्ट ईस्ट' नीति नहीं दिख रही. पर आपको 'ईस्ट इंडिया कंपनी' दिख रही है. उन्होंने कहा कि इस इंडिया ने ही अंग्रेजों की 'ईस्ट इंडिया कंपनी' को हराया था. इस इंडिया ने ही 'इंडियन मुजाहिदीन' को भी हराया था. उन्होंने प्रधानमंत्री से सवाल किया, 'आप मणिपुर में हो रही बर्बरता और भयावह हिंसा पर संसद में कब बयान देंगे? मणिपुर के लोगों के जख्मों पर मरहम लगाकर, वहां शांति कब बहाल करेंगे?
सभी लोगों के लिए प्यार और शांति लाएंगे वापस- राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'मोदी जी, आप हमें जो चाहें वो कहकर संबोधित कर लें. हम इंडिया हैं. हम मणिपुर के जख्मों पर मरहम लगाने और हर महिला एवं बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे. हम राज्य के सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे. हम मणिपुर में भारत की अवधारणा का पुनर्निर्माण करेंगे.
ये भी पढ़ें: UP News: अंजू के पाकिस्तान जाने से दुखी हैं बलिया में ससुराल के लोग, बोले- 'गलत वजह से गांव...'