UP Politics: 'चिपको आंदोलन' में माहिर है सपा, CM योगी ने विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पर कसा तंज
Gautam Buddha Nagar News: मुख्यमंत्री ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जनपद के प्रति छह वर्षों में लोगों की सोच बदली है. उन्होंने कहा कि जनपद ने उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दी है.
![UP Politics: 'चिपको आंदोलन' में माहिर है सपा, CM योगी ने विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पर कसा तंज CM Yogi Adityanath on Opposition Parties Meeting Says Akhilesh Yadav SP expert in The Chipko movement UP Politics: 'चिपको आंदोलन' में माहिर है सपा, CM योगी ने विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पर कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/4b57f7fb0f81dbd02784c26dd8f939c51687769687785125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने वाली समाजवादी पार्टी (SP) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने तंज कसा है. उन्होंने रविवार को कहा कि अखिलेश यादव की पार्टी ‘चिपको आंदोलन' में माहिर है. मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के नोएडा (Noida) में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने 1719 करोड़ रुपये की 124 से अधिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि खुद को समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण का अनुयायी कहनेवाली सपा, राष्ट्रीय लोकदल, जनता दल-यूनाइटेड और अन्य पार्टियां लोकतंत्र को कुचलनेवालों से मिल गए हैं. उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि कैसे पाप और भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश हो रही है.
'2004 में सपा ने बिना मांगे कांग्रेस को समर्थन दिया'
आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘सपा का एक लंबा इतिहास है. वर्ष 2004 में बिना मांगे कांग्रेस को समर्थन दिया. हालांकि, कांग्रेस को समर्थन की दरकान नहीं थी. सपा ने समर्थन के लिए दबाव बनाया. पार्टी ‘चिपको आंदोलन में विशेषज्ञ’ है.’’ उन्होंने कहा कि सपा पहले भी ऐसा कर चुकी है और अब एक बार फिर ऐसा ही किया. चिपको आंदोलन का अर्थ वर्ष 1973 के अहिंसक आंदोलन से है. वर्तमान उत्तराखंड में स्थानीय लोगों ने वनों की कटाई के खिलाफ आंदोलन चलाया था. अहिंसक आंदोलन के तहत महिलाओं समेत स्थानीय लोग वृक्षों से चिपक गये थे. पटना में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक 23 जून को हुई थी.
विपक्षी बैठक में शामिल होने पर सीएम ने कसा तंज
बीजेपी के खिलाफ आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में सपा ने हिस्सा लिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जनपद के प्रति छह वर्षों में लोगों की सोच बदली है. उन्होंने कहा कि जनपद ने उत्तर प्रदेश को एक नई पहचान दी है. उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है. मुख्यमंत्री ने दावा किया साल के अंत तक जेवर से हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी. उन्होंने ने गौतमबुद्ध नगर में फिल्म सिटी बनाए जाने का भी जिक्र किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मथुरा, अयोध्या और वाराणसी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ विकास हो रहा है और माफिया राज खत्म हो गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)