लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापार कर विभाग और जीएसटी से जुड़े अफसरों को व्यापारियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी है। सीएम योगी ने आज लखनऊ में एक कार्यक्रम में कहा कि लक्ष्मी गणेश की पूजा करने वाला व्यापारी कभी टैक्स की चोरी नहीं करता बल्कि इंस्पेक्टरराज से ऐसा करने पर मजबूर करता है।


योगी आदित्यनाथ आज जीएसटी के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर लखनऊ में हो रहे एक कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां सीएम ने कहा कि प्रदेश में जीएसटी लागू होने के बाद प्रदेश में राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन अभी इसमें काफी गुंजाइश है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि जब हम व्यापारियों को टैक्स का भय दिखाएंगे तो उनके मन में व्यवस्था के प्रति रोष पैदा होगा।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी प्रदेश में जीएसटी कलेक्शन 70 हजार करोड़ है जिसे बढ़ाकर एक लाख करोड़ किया जा सकता है, इसके लिए विभाग को प्रयास करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि विभाग में जो इंस्पेक्टर राज फैला हुआ है उसकी वजह से ही कई बार व्यापारी टैक्स नहीं देता है, क्योंकि लक्ष्मी गणेश की पूजा करने वाला व्यापारी टैक्स की चोरी नहीं करेगा ऐसे में जरूरत है कि व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित किया जाए ना कि उन्हें डराया जाए। इस मौके पर सीएम ने जीएसटी सरलीकरण से जुड़ा एक एप भी लॉन्च किया।


योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम में कहा कि जब वो सूबे के मुख्यमंत्री बने तो प्रदेश में 30 लाख फर्जी राशनकार्ड थे जिसे उनकी सरकार ने कैंसिल किया और जरूरतमंदों के नए कार्ड बनवाए। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में ये भी कहा कि जिस तरह से देश में 'वन नेशन वन टैक्स' लागू हुआ उसी तर्ज पर उनकी सरकार ने यूपी में एक प्रदेश एक राशन कार्ड को लागू किया है। इस कार्यक्रम में यूपी के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल भी शामिल हुए।