UP News: गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मऊ पहुचें. जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में मऊ जनपद वासियों को 203 करोड़ की परियोजनाओं के सौगात दी. जिसमें 161 करोड़ की परियोजना का उन्होंने लोकार्पण किया. वहीं 142 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास कर जनता को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने मऊ जिले के विकास पुरुष कल्पनाथ राय और आर्य समाज के प्रचारक स्वामी सहजानंद को याद किया. साथ ही वह मऊ के पुरोधा नेता प्रोफेसर रामजी सिंह का भी जिक्र किया.

पूर्वांचल में बिछ गया है अच्छी सड़कों का जाल
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे देश की आर्थिक व्यवस्था इतनी मजबूत हुई है कि आज हम पर 200 साल तक शासन करने वाला ब्रिटेन भी पीछे छूट गया है. दुनिया की कोई ऐसी जगह नहीं है जहां मोदी के कार्य की चर्चा नहीं होती हो या इनके कार्यों का लोहा नहीं माना गया हो. सीएम ने आगे कहा कि पूर्वांचल की जब चर्चा होती है तो वाराणसी और गोरखपुर की भी चर्चा होनी चाहिए. आज अच्छी सड़कों का जाल बिछ गया है. इस अच्छी कनेक्टिविटी के कारण 2 घंटे में बनारस और 2 घंटे से कम में गोरखपुर पहुंचा जा सकता है.


Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे को लेकर योगी सरकार पर बरसीं मायावती, कहा- 'बीजेपी की टेढ़ी नजर है'

सड़को के कारण हो रहा विकास
सीएम ने कहा कि अच्छी सड़कों के कारण विकास हो रहा है और अपने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है. इन हाईवे के किनारे औद्योगिक इकाइयों को बस आने की तैयारी चल रही है. योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीन की चर्चा करते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया लॉकडाउन से त्रस्त थी तो उस समय यहां के लोगों को मुफ्त राशन जैसी सुविधाएं देने के साथ तीन-तीन वैक्सीन का इजाद कर लिया गया और आज स्थिति यह है कि नोजल वैक्सीन भी हमारे बीच आ गई है.

मुफ्त में मुहैया कराई गई वैक्सीन
हमारी डबल इंजन की सरकार ने 200 करोड़ फ्री वैक्सीन लोगों को मुहैया कराई. यही नए भारत की तस्वीर है एक विकसित भारत बनाने की तैयारी है हमें अपने विरासत ओं का सम्मान करना होगा. हमारी सरकार ने सभी जरूरतमंद को पीएम आवास और सीएम आवास योजना का लाभ पहुंचाया है साथ ही उन्होंने कहा कि दीपावली और होली को गरीबों को फ्री गैस मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने पीछे की सरकारों को कोसते हुए कहा कि केवल व गरीबी हटाओ के नारे लगाते थे लेकिन हमने गरीबों को लाभ पहुंचा कर यह दिखा दिया कि कार्य किस तरह से किया जाता है.

माफियाओं को दिलाएंगे सजा
हमने निराश्रित महिलाओं दिव्यांगों और बुजुर्गों को टेंशन देने का काम किया. वहीं कोरोना काल के दौरान ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई. पूर्वांचल के लोगों के लिए खासकर मऊ और आजमगढ़ के लोगों के लिए सुहेलदेव यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है. जिससे कि युवाओं को पढ़ाई में किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं आए. अपराधी कोई भी हो, माफिया पाताल में हो, उसे निकालकर कानून से सजा दिलाएंगे.

5 लाख युवाओं को दी है रोजगार
सीएम ने कहा कि माफिया पहले यहां के आने वाले विकास के पैसे को चट कर जाते थे. अब एक एक भ्रष्टाचारी और माफियाओं को जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत हमारा अभियान चलाया जा रहा है कोई भी नहीं बचेगा. 5 लाख नौजवानों को नौकरी दी है. 61 लाख नौजवानों को स्वयं कार्य पीएम मुद्रा योजना जैसे बैंकिंग माध्यमों से लाभ देकर उन्हें रोजगार दिया गया.

जल्द शुरु होगा मेडिकल कॉलेज का काम
सीएम ने कहा आजादी के बाद यूपी में 12 मेडिकल कॉलेज ही बने थे. आज मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. मऊ और बलिया के लिए भी भूमि आवंटन होने के साथ ही कार्य शुरू हो जाएगा. यहां के लोगों को इलाज के लिए वाराणसी गोरखपुर और लखनऊ जाने की आवश्यकता नहीं होगी. जितने बंद पड़े उद्योग हैं उन पर व्यापक रूप से कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा. बंद पड़ी चीनी मिलों को पुनः संयोजन कर बायोफ्यूल बनाएंगे. जिससे कि हमारे लोगों को उद्योगों का लाभ रोजगार के रूप में मिलेगा.

जल्द शुरु होगी यह योजना
सीएम ने कहा जल्द ही एक मातृभूमि योजना लाया जाएगा. जिसमें कि गांव में सामुदायिक भवनों और सार्वजनिक भवन रोड आदि अपने पूर्वज या अपनों के नाम पर बनाए जा सकेंगे. जिसमें आधा खर्चे उस व्यक्ति का होगा और आधा खर्च सरकार देगी. इन लोक कल्याणकारी योजनाओं पर पूरी तरह से चर्चा चल रही है.

गांव को बनाना है आत्मनिर्भर
 जब गांव आप निर्भर बनेंगे तभी प्रदेश का विकास होगा गांव के खर्चे की व्यवस्था से ही अब गांव का विकास होगा ऐसी कार्य योजना तैयार की जा रही है बाकी सहयोग सरकार करेगी. अपराधी से लोग अब तौबा करेंगे अपराधी विकास में बैरियर और बाधक हैं इनके लिए सजा कानून के दायरे में रहकर दिलाया जाएगा. सुरक्षा और सब रही सरकार की प्राथमिकता है आज हमने 203 करोड़ की योजना की आप सभी को बधाई देते हैं साथ ही उन्होंने विजय दशमी और शारदीय नवरात्रि की बधाई मऊ की जनता को देते हुए अपने भाषण का समापन किया.


Ghaziabad News: पिटबुल हुआ बेकाबू, पार्क में खेल रहे बच्चे पर किया जानलेवा हमला, चेहरे पर आए 200 टांके