Yogi Adityanath On International Women's Day: आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) है. इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर (Yogi Adityanath In Gorakhpur) में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को इस खास दिन की बधाई दी और कहा कि उनकी सरकार में छात्राओं की बेहतर शिक्षा (Girl Education) सुनिश्चित की गई है. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प (Operation Kayakalp) का भी जिक्र किया.


महिला दिवस पर बोले सीएम योगी


सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर में महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने छात्राओं की शिक्षा और महिलाओं के लिए किए गए कामों के बारे में बताया और भारत के लोकतंत्र की तारीफ करते हुए कहा कि भारत में शुरुआत से ही महिलाओं और पुरुषों को मतदान का अधिकार दिया गया है. जबकि कई बड़े लोकतांत्रिक देश इस मामले में भारत से पीछे रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि "भारत में शुरुआत से ही महिला और पुरुष को मतदान का अधिकार मिला है. दुनिया के कई देशों में इसको लेकर आंदोलन हुए हैं. आधुनिक लोकतंत्र का जनक इंग्लैंड में भी महिलाओं को मत का अधिकार भारत के बाद मिला."  



लड़कियों की शिक्षा पर दिया जोर


इसके बाद सीएम योगी ने लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया कि छात्राओं को बेहतर शिक्षा और शिक्षा का बुनियादी ढांचा मिले. केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर लड़कियों और महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू कीं. 


यह भी पढ़ें-


Exit Poll पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दिया पहला रिएक्शन, कहा- हम जितनी मेहनत से लड़ सकते थे...


UP Election 2022: दूरबीन से EVM की निगरानी कर रहे हैं सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा, 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई