CM Yogi inaugurating Lake Queen Cruise: गोरखपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लेक क्वीन क्रूज का उद्घाटन किया और उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी गोरखपुर के रामगढ़ ताल में लेक क्वीन क्रूज पर सवार हुए. सीएम योगी ने रामगढ़ ताल में लेक क्वीन क्रूज की सवारी का आनंद उठाया.
गोरखपुर में लेक क्वीन क्रूज का उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि जल यातायात और क्रूज सेवा को बढ़ावा देने के लिए हम लोग एक अथॉरिटी का गठन कर चुके हैं.
इससे पहले वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने मलदहिया स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने देश के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि लौह पुरुष एक महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे और इसके साथ ही स्वतंत्र भारत में उनका योगदान नए भारत के शिल्पी के रूप में रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरदार पटेल ने भारत की 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाया. आज का जो भारत है वह सरदार वल्लभभाई पटेल के सपनों का भारत है इसलिए पूरा देश भारत की अखंडता के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का स्मरण करके उनके प्रति श्रद्धावनत होता है.’’ उन्होंने कहा कि लौह पुरुष के इन्हीं मूल्यों और आदर्शों को ध्यान में रखकर काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री ने केवड़िया गुजरात में सरदार सरोवर के तट पर नर्मदा नदी में उनकी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के मूल्य और आदर्श हम सभी को एक नयी प्रेरणा प्रदान करते हैं.
UP News: रेप केस में बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल की सजा, 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा