लखनऊ. यूपी में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं. इन अपराधों में तुरंत कार्रवाई के लिए सीएम योगी ने अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किया है. सीएम योगी का आदेश है कि वरिष्ठ अधिकारियों को ना सिर्फ क्राइम स्पॉट पर पहुंचना होगा, बल्कि उन्हें महिलाओं और बच्चों के खिलाफ सभी मामलों में जांच समय पर पूरी करनी होगी.


आधिकारिक प्रेस बयान के मुताबिक, हाल ही में आगरा, चित्रकूट और प्रतापगढ़ समेत कई जगहों पर महिला अत्याचार की खबरें आई. योगी ने दोहराया कि उनकी सरकार महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध के सभी मामलों में निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने ये भी कहा कि इस तरह की घटनाओं में सभी गरीबों और जरूरतमंदों को सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाए.


फास्ट ट्रैक में चले महिलाओं के खिलाफ अपराध के केस : योगी


सीएम ने कहा, "महिलाओं के खिलाफ अपराध के सभी मामलों को फास्ट ट्रैक अदालतों में चलाने की कोशिश की जाएं, जबकि नाबालिगों से संबंधित यौन अपराधों के मामले में पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाए." सीएम ने ये भी कहा कि दोषी को कम समय में सजा मिले इसके लिए जोर दिया जाए.


ये भी पढ़ें:



UP: बलिया में पुलिस और एसडीएम की मौजूदगी में बीजेपी MLA के करीबी ने की फायरिंग, एक शख्स की मौत


अजय कुमार लल्लू ने कहा- यूपी में बहन-बेटियों को जिंदा जलाया जा रहा है, प्रदेश में है भय का माहौल