(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वाराणसी के इस सीएचसी की बदलने लगी है सूरत, सीएम योगी ने लिया है गोद
वाराणसी के हाथी गांव के सीएचसी को अब मॉडल के तौर पर विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे गोद लिया है.
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी सेवापुरी के हाथी गांव के सीएचसी को गोद लिया है. अब इस सीएचसी की तस्वीर बदलने लगी है और आने वाले दिनों में मॉडल सीएचसी के तौर पर इसे विकसित किया जा रहा है.
मॉडल के तौर पर विकसित होगा सीएचसी
हाथी गांव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तीन लाख की आबादी को लाभ पहुंचाने वाले इस ग्रामीण अस्पताल को सीएम ने गोद ले लिया है. सीएम के गोद लेते ही इस सीएचसी में विकास की गंगा बहने लगी है. अस्पताल में आक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंच चुके हैं और इसे मॉडल के तौर पर विकसित किया जाना है.
स्टाफ बढ़ाया जाएगा
आपको बता दें कि, 10 फरवरी 2001 में ये अस्पताल निजी ट्रस्ट द्वारा सरकार को सुपुर्द किया गया और तभी इसका उद्घाटन हुआ. आज भी इस अस्पताल में 15 स्टाफ काम करते थे, लेकिन अब यहां स्टाफ बढ़ाये जाएंगे. मरीजों की सुविधा के लिए यहां आक्सीजन प्लांट और बिजली के लिए जनरेटर और ट्रांसफार्मर के साथ अत्याधुनिक टेस्टिंग सेंटर बनाया जाएगा. अब ग्रामीण भी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
वाराणसी में बीजेपी जनप्रतिनिधि सीएचसी और पीएचसी को गोद लेंगे. इससे पहले सीएम ने इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया है और ये संदेश दिया है कि विकास की धारा अब गांव की ओर है.
ये भी पढ़ें.
यूपी: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए इस रणनीति पर काम कर रही BJP, पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट