Prayagraj News: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी इन दिनों यूपी में दलित महासम्मेलन का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में काशी प्रांत का दलित महासम्मेलन आज संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित किया गया. जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी खासतौर पर शामिल हुए. इस महासम्मेलन में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों से बीजेपी के हजारों दलित कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर प्रयागराज में 14 महीने बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ से जुड़ी तीन हजार करोड रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया. इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व आवास की चाबियां दी गई, जबकि एक दलित बच्चे का अन्नप्राशन भी कराया गया.


बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से जुड़ी जगहों का हो रहा विकास 


सीएम योगी ने इस मौके पर केंद्र और यूपी सरकार द्वारा दलितों के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र और यूपी की सरकारें दलितों की असली हितैषी हैं और उनके विकास के लिए तमाम काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकारें महर्षि वाल्मीकि से लेकर संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से जुड़ी जगहों का विकास कर रही हैं और उनके विचारों वा आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के काम में लगी हुई हैं.


गरीब आदिवासियों को मुफ्त मकान दे रही सरकार


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार जो भी बोलती है, वह करके भी दिखाती है और सारे काम समय पर पूरे किए जाते है. योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी को मिल रहा है. सबका साथ सबका विकास का नारा सार्थक हो रहा है. डबल इंजन की सरकार गरीब आदिवासियों को मुफ्त मकान दे रही है. सीएम योगी के मुताबिक दलित महासम्मेलन के आयोजन का मकसद इस वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना और जागरूक करना है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने महासम्मेलन में ऐलान किया कि 2025 का प्रयाग महाकुंभ दिव्य और भव्य होगा. यहां आने वाले करोड़ों श्रद्धालु सुखद अनुभूति के साथ वापस लौटेंगे. सरकार सभी कामों को बेहतर क्वालिटी के साथ समय पर पूरा कराएगी. इस दलित महासम्मेलन को सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और असीम अरुण समेत कई सांसदों ने भी संबोधित किया.


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर भड़के रामगोपाल यादव, सपा सांसद ने बताया बुद्धिहीन