UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हाथरस में आयोजित हुए महिला सम्मेलन पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी. वहीं इस दौरान उन्होंने संसद में नारी वंदन अधिनियम के पारित होने के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में अब महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.


जानकारी के अनुसार हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने नारी वंदन अधिनियम के पारित होने पर कहा कि बीजेपी जो कहती है वह करके दिखाती है, ये प्रदेश की जनता के साथ ही देश की जनता को देखने को मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने हाथरस में बनने वाले हींग की काफी सराहना करते हुए कहा कि 'यहां के लोगों के हाथ की कला से बना हींग के बिना दाल मे स्वाद ही नहीं आता.'






उन्होंने केंद्र सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि 'पिछले साढ़े नौ वर्ष में हमने नए भारत को देखा, जहां जाति, मजहब, लिंग का भेदभाव नहीं होता. जिन्हें विशेष प्रोत्साहन दिया जाना आवश्यक होता है उनके लिए योजनाएं बनती है.' उन्होंने आगे कहा कि 'फिट इंडिया के माध्यम से खेल गतिविधियां बढ़ाई गई. महिला नारी शक्ति के लिए सशक्तिकरण के अभियान चलाया जा रहा है.'


सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि 'उत्तरप्रदेश पुलिस में 2017 से पहले मात्र दस हजार महिला कार्मिक भी नहीं होते थे. आज बीस फीसदी महिलाओं की पुलिस बल में भर्ती हो रही है.' उन्होंने कहा कि 'साढ़े छः साल में यूपी भी बदला है, यहां पहले अराजकता, गुंडागर्दी, दंगे होते थे. आज साढ़े छः वर्ष में उत्तर प्रदेश मे कोई दंगा नहीं हुआ.' हाथरस में सीएम योगी ने 177.29 करोड़ लागत की 214 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किया.


यह भी पढ़ेंः 
Delhi Meerut Rapidx: रैपिड ट्रेन से कितनी घट जाएगी दिल्ली-मेरठ की दूरी, जानें- किराया और कितना लगेगा समय