लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर लोकभवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत दोनों डिप्टी CM, मंत्रियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी CM डॉ. दिनेश शर्मा ने किया।
कश्मीर से 370 हटना अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि:
इस मौके पर CM योगी ने कहा कि अटल जी का जीवन सभी लोगों, खासतौर से राजनीतिज्ञों के लिए प्रेरणास्रोत है। अटल जी ने जिस जम्मू कश्मीर के बारे में अपनी कविताओं के माध्यम से भाव व्यक्त किए, उस जम्मू कश्मीर से 370 हटना अटल जी को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। अटल जी की पहली पुण्यतिथि से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से 370 हटाकर उन्हें पूर्ण श्रद्धांजलि दी है।
लोकभवन में लगेगी अटल की 25 फीट ऊंची प्रतिमा, खुलेंगे 18 आवासीय विद्यालय:
CM योगी ने कहा कि लखनऊ में अटल जी के नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना का काम चल रहा है। अटल जी की कर्म भूमि बलरामपुर में KGMU का सेटेलाइट सेंटर शुरू होगा और फिर उसे मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। इसके साथ ही, 25 दिसंबर को अटल जी की जयंती पर लोकभवन में अटल जी की 25 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का लोकार्पण होगा। अटल जी के नाम पर 18 मंडल मुख्यालय पर रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय शुरू होंगे।
अटल जी की प्रेरणा से काम कर रहे PM मोदी:
अटल जी की प्रेरणा से हर गरीब को शासन की योजना का लाभ मिले। CM योगी ने कहा की लखनऊ अटल जी की कर्मभूमि रही है, यूपी को हमेशा उन्होंने प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि हम बटेशवर में स्मृति स्थल बना रहे और कानपुर के DAV कॉलेज में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस। अटल जी ने विकास की अलग पटकथा लिखी थी। आज जो गांव-गांव तक सड़के हैं, वो अटल जी की सोच थी। अटल जी की सोच पर ही मोदी जी प्रेरणा लेकर चल रहे है। 1999 से 2004 तक जो काम चले, वो भले 2014 तक प्रभावित हुए हो, पर अब वो निरंतर चल रहे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे आगे ले जा रहे।
पार्टी के लिए काम करना न छोड़ें कार्यकर्त्ता:
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी से व्यक्तिगत नाराजगी होने पर घर में नहीं बैठना है। पार्टी के लिए काम करना है। टिकट कटना या किसी और वजह से नाराजगी हो सकती, लेकिन इसकी वजह से पार्टी के लिए काम करना नहीं छोड़ना है।
अटल जी के आशीर्वाद से हटी धारा 370:
श्रद्धांजलि सभा में डिप्टी CM केशव मौर्या ने कहा कि अटल जी सशरीर हमारे बीच न सही, लेकिन विचारों से साथ हैं। इतने बड़े पद पर आने के बाद भी अटल जी को अहंकार छू नहीं पाया। अटल जी ने कहा था कि कांग्रेस के मेरे मित्रों आज तुम हंस रहे हो, पर एक दिन आएगा जब भाजपा 300 पार करेगी और अब वही हुआ। वो 370 को लेकर भी कहते थे और ये अब अटल जी के आशीर्वाद के कारण ही संभव हुआ है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित और डिप्टी CM डॉ. दिनेश शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े कई संस्मरण सुनाए।
यह भी पढ़ें:
'अटल बिहारी वाजपेयी की बनेगी 25 फीट ऊंची प्रतिमा'- सीएम योगी
सुनिए, जब जब संसद में अटल जी ने दिए दमदार भाषण
अटल जी की पुण्यतिथि पर बोेले बीजेपी नेता, 'अटल जी का हर सपना पूरा होगा'