UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास को दी श्रद्धांजलि, रविदास के विचारों को बताया सभी लिए प्रेरणादायक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविदास जयंती पर रविदास मंदिर जाकर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि महान संत और समाज सुधारक रविदास के विचार सभी लोगों को प्रेरणा देते हैं.

लखनऊः उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज संत कवि रविदास की जयंती पर संत रविदास मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम योगी ने संत कवि रविदास जयंती के मौके पर संत रविदास के विचारों को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविदास जंयती पर अपने ट्वीट में लिखा '' महान संत, अद्भुत समाज-सुधारक, अनुपमेय रचनाकार संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन. ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा' जैसे निर्मल दर्शन के माध्यम से समाज को आडंबरमुक्त एवं समरस बनाने की प्रेरणा देने वाले गुरु रविदास जी के विचार हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद हैं.''
महान संत, अद्भुत समाज-सुधारक, अनुपमेय रचनाकार संत शिरोमणि गुरु रविदास जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन।
‘मन चंगा तो कठौती में गंगा' जैसे निर्मल दर्शन के माध्यम से समाज को आडंबरमुक्त एवं समरस बनाने की प्रेरणा देने वाले गुरु रविदास जी के विचार हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद हैं। — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2021
Lucknow: CM Yogi Adityanath pays tribute at Sant Ravidas Mandir on the birth anniversary of saint-poet Ravidas today. pic.twitter.com/oY09ZzlsGl
— ANI UP (@ANINewsUP) February 27, 2021
मुख्यमंत्री योगी ने माघी पूर्णिमा की भी बधाई दी और लोगों से कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने भी अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं की हैं.
प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव का वाराणसी में कार्यक्रम गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले यूपी में रविदास जयंती के मौके पर सियासी हलचल देखने को मिल रही है. आज रविदास जंयती के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी वाराणसी में रविदास मंदिर में जाने का कार्यक्रम है.
यह भी पढ़ें
गृह मंत्री अमित शाह 2-3 मार्च को फिर से बंगाल का करेंगे दौरा, लगातार दो दिन 2 रोड शो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

