Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त क़ानून व्यवस्था के लिए जाने जाते हैं. अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस उनकी पहचान हैं और अब सीएम योगी ने कानून व्यवस्था को और धार देने के लिए नई योजना तैयार की है. इसके तहत हर जिले में नाकेबंदी की योजना बनाई जाएगी, जिसके तहत कोई भी घटना होने पर सीमाएं को तत्काल सील किया जा सकेगा, ताकि अपराधी भाग न सके.
प्रदेश की क़ानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ये योजना तैयार की गई है. इसके तहत हर जिले में नाकेबंदी की व्यवस्था होगी. ऐसे में कोई घटना होने पर तत्काल जनपद की सीमाओं को सील किया जा सकेगा. जिसके तहत त्रिस्तरीय चेकिंग की व्यवस्था होगी.
डीजीपी ने सभी जिला प्रमुखों को दिए निर्देश
इस संबंध में यूपी के DGP ने नाकाबंदी की योजना बनाने और चेकिंग की त्रिस्तरीय व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं. अपराध होते ही अब ज़िले की सीमाएं सील होंगी. सभी जिला पुलिस प्रमुखों से अपने यहां नाकाबंदी योजना तैयार कर उसे लागू करने के निर्देश दिए गए हैं. योजना के तहत नाकाबंदी कैसे की जाएगी? नाकाबंदी के दौरान हॉट स्पॉट्स पर तैनात पुलिसकर्मी किन किन उपकरणों से लैस होंगे? इसे लेकर भी डीजीपी की ओर से निर्देश दिए गए हैं.
इस योजना के तहत अपराध होते ही एक साथ जिला, रेंज और जोन की सीमाओं को सील कर अपराधियों की तलाश में त्रिस्तरीय चेकिंग होगी. जिले के सभी थाना क्षेत्रों के प्रवेश निकास मार्गों को चिन्हित कर उन्हें भी योजना में शामिल करेंगे. ऐसे मार्गों को जरूर चिन्हित किया जाये जो सुनसान हैं. जिले में कौन कौन से नये रास्ते बने हैं इसकी भी जानकारी जुटाने का निर्देश दिया गया है. ऐसे चिन्हित स्थानों पर चेकिंग से सम्बंधित सभी संसाधनों पुलिस बैरियर नाइट विजन सहित CCTV कैमरे आदि को पहले से स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं.
UP Weather Update: अगले दो दिनों तक यूपी में कैसा रहेगा मौसम? इन जिलों में येलो अलर्ट जारी