CM योगी ने पौधारोपण कार्यक्रम का किया श्री गणेश, बोले- हर व्यक्ति लगाए पौधा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के तहत 22 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ से आज पौधारोपण कार्यक्रम का श्री गणेश किया। इस कार्यक्रम के तरह प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। सीएम योगी ने प्रदेश के सभी लोगों से एक पौधा लगाने की अपील की है। सीएम ने कहा कि एक नागरिक के तौर पर हमारा कर्तव्य है कि हम स्वस्थ हों, दीर्घायु हों, आर्थिक स्वालम्बन की ओर अग्रसर हो सकें व देश को भी शिखर पर पहुंचाने में अपना योगदान दें। इसमें सबसे बड़ी भूमिका पर्यावरण की है और इसके संवर्द्धन का सबसे बड़ा माध्यम है वृक्षारोपण।
सीएम योगी के बाद प्रयागराज में वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। दरअसल, 9 अगस्त को अगस्त क्रांति के रूप में मनाया जाता है और उस दिन योगी सरकार की कोशिश है कि अगस्त क्रांति को अब हरित क्रांति में बदला जाए। इसीलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 9 अगस्त को पूरे प्रदेश में एक साथ 22 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे।इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री समेत सरकार के सभी मंत्री, विधायक,सांसद ,पार्टी के पदाधिकारी और सभी सरकारी विभाग के अफसर भी शामिल होंगे।
प्रयागराज में परेड मैदान में होगा कार्यक्रम
बता दें कि इस अभियान में शामिल होने के लिए पहले मुख्यमंत्री सुबह प्रयागराज आने वाले थे, लेकिन अब वे पहले लखनऊ में इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और फिर दोपहर प्रयागराज पहुंचेंगे। प्रयागराज में पौधारोपण कार्यक्रम परेड मैदान में होगा, जहां लोगों को नि:शुल्क पौधे वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में यहां 40 हजार से ज्यादा पौथे नि:शुल्क बांटे जाएंगे।
यूपी के वन मंत्री दारा सिंह चौहान के मुताबिक, यूपी के हर व्यक्ति के नाम पर अब सरकार एक पेड़ लगाएगी और उसके लिए 9 अगस्त का ही दिन चुना गया है। 9 अगस्त का दिन इसलिए चुना गया है क्योंकि 9 अगस्त को ही कभी देश में अगस्त क्रांति हुई थी। इतना ही नहीं, पेड़ों की निगरानी के लिए उन्हें जियो टैगिंग से भी जोड़ा जाएगा । साथ ही, थर्ड पार्टी को यह जिम्मा दिया जाएगा कि वह इन पेड़ों के बारे में पूरी जानकारी रखें कि यह पेड़ किस स्थिति में है।
वन विभाग की नर्सरी में 26 करोड़ पौधे तैयार किए गए हैं और यह पौधे सभी को नि:शुल्क दिए जा रहे हैं। कोई भी अगर इस वृक्षारोपण के महाभियान में शामिल होना चाहता है तो वह वन विभाग की नर्सरी से जाकर पौधे ले सकता है ।
यह भी पढ़ें:
योगी सरकार की अगस्त क्रांति को हरित क्रांति में बदलने की तैयारी, तोड़ेंगे अखिलेश सरकार का ये रिकॉर्ड