UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि 2014, 2019 से भी बड़े बहुमत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने बुलंदशहर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया. 


मुख्यमंत्री ने बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर और मेरठ जिलों में 20,700 करोड़ से अधिक की 46 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया. आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘प्रतिकूल मौसम के बावजूद प्रधानमंत्री का बुलंदशहर की धरती पर आगमन हम सबके लिए एक प्रेरणा है कि बिना रुके, बिना डिगे, बिना झुके हमें विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए जुटना है.’’


तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘इसी संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए ये जनता जनार्दन यहां आपका मार्गदर्शन प्राप्त कर रही है. कुछ दिनों के बाद जब देश में आम चुनाव होंगे, तो ये ही जनता जनार्दन आपके साथ फिर से खड़ी होकर फिर एक बार मोदी सरकार के संकल्प को दोहराएगी. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि 2014, 2019 से भी बड़े बहुमत के साथ तीसरी बार देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट की. वहीं एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम के अंतर्गत राम मंदिर के उकेरे गए चित्र वाली खुर्जा की ‘सेरेमिक ट्रे’ भी भेंट की.


सीएम योगी ने कहा कि 500 वर्षों के इंतजार को समाप्त करके अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन और श्रीराम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री का पहला दौरा भी उत्तर प्रदेश की धरती बुलंदशहर में हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘एक नए भारत का दर्शन न केवल 140 करोड़ देशवासी कर रहे हैं, बल्कि दुनिया भी इस अद्भुत, अविस्मरणीय और अलौकिक अवसर पर आज अचंभित है और भारत की ओर आकर्षित हो रही है. यह हम सबका सौभाग्य है कि हमारे पास प्रधानमंत्री मोदी जैसा लोकप्रिय नेतृत्व और उनका मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है.’’


Gyanvapi ASI Survey Report: 'ज्ञानवापी में मिले हिंदू मंदिर होने के सबूत', जानें- ASI सर्वे की रिपोर्ट में क्या-क्या मिला?


केंद्र के फैसले की तारीफ
उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘पहले कोई सोचता था कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा? पहले तो मीटर गेज को ब्रॉड गेज करने में ही दिक्कत होती थी, पैसा ही नहीं मिलता था. आदित्यनाथ ने ‘रूफटॉप सोलर’ योजना की शुरुआत और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ देने के केंद्र के निर्णय की भी प्रशंसा की.


इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री जनरल डॉ वीके सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे.