Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) इस बार लोकसभा चुनाव के लिए 'टारगेट-80' (Target-80) पर काम कर रही है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी 2024 के लिए बीजेपी की जमीन सजाने में जुटे हुए हैं. बीजेपी सांसद और विधायकों से जमीनी फीडबैक ले रहे हैं. इसके अलावा स्थानीय विकास योजनाओं के जरिए भी माहौल बनाने की कवायद में लगे हुए हैं. 


सीएम योगी के शेड्यूल का बड़ा हिस्सा पिछले कुछ दिनों से बीजेपी विधायकों और सांसदों साथ बैठक में बीत रहा है. सीएम योगी ने तीन दिन में आठ मंडलों के बीजेपी विधायकों और सांसदों के साथ बैठक की है. इस दौरान हर जिले की बड़ी योजनाओं जैसे स्मार्ट सिटी, मेडिकल कॉलेज, बस स्टेशन और बड़े प्रोजेक्ट उन पर फीडबैक लिया है. साथ ही उन्हें इन परियोजनाओं की निगरानी करने और समय से पूरा कराने के लिए सक्रिय होने को कहा है. 


UP Politics: मायावती को गाने में भगवान बताने पर आजम खान की प्रतिक्रिया, 'पठान' विवाद पर बोले- 'अरे मिंया...'


इन मुद्दों पर हुई बात
सीएम योगी के एक्टिव होने की बड़ी वजह यह कि जब बीजेपी चुनाव के दौरान डबल इंजन की सरकार के फायदे गिनाए तो उसके पास जमीन पर उपलब्धियां दिखाने को हो. दरअसल, पश्चिमी यूपी में किसानों को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर रहता है. अपनी बैठकों के दौरान सीएम योगी ने किसानों का बिजली कनेक्शन ना काटने, गन्ना मूल्य भुगतान और बुनकरों को सब्सिडी देना जैसे मुद्दों के समाधान पर भी बात की है.


इसके साथ ही बैठकों में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का एजेंडा भी नजर आया है. इससे जुड़ी योजनाएं भी सरकार की प्राथमिकता में हैं. मथुरा में बृज के विकास, आगरा में शिवाजी स्मारक, मुजफ्फरनगर में शुखतीर्थ और कासगंज के शूकर क्षेत्र के विकास प्रस्ताव को सीएम योगी ने आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि यूपी में बीजेपी की नई टीम का एलान भी जल्द होने वाला है. टीम में बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इसके संकेत भी दिए हैं.