योगी सरकार के 8 साल पूरे, सीएम ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, गिनाई उपलब्धियां
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार के 8 साल पूरे होने पर लखनऊ में सोमवार को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. उन्होंने रिपोर्ट कार्ड के जरिए सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं.

UP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के सोमवार को आठ साल पूरे हो गए हैं. सरकार के आठ साल पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे. इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे हैं.
सीएम आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के 8 साल पूरा होने के अवसर पर उत्तर प्रदेश सूचना विभाग की बुकलेट का विमोचन किया. इस बुकलेट का विमोचन लखनऊ में किया गया. दरअसल, योगी आदित्यनाथ ने पहली बार 2017 में राज्य की कमान संभाली थी. इसके बाद से वह लगातार 8 साल अब मुख्यमंत्री रह चुके हैं. सरकार के ओर से जारी इस बुकलेट में 8 सालों के कामकाज के आधार पर रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है.
BREAKING | यूपी की योगी सरकार के 8 साल पूरे, सीएम योगी ने जारी किया सरकार का रिपोर्ट कार्ड @romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK #CMYogi #UttarPradesh #BJP #LatestNews pic.twitter.com/CJIygFLRm3
— ABP News (@ABPNews) March 24, 2025
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
सरकार के 8 साल पूरे होने पर सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि केंद्र सरकार और यूपी सरकार ने 'सेवा, सुरक्षा और सुशासन' की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की हैं. इन उपलब्धियों से आमजन को अवगत कराने के लिए 25, 26 एवं 27 मार्च 2025 को सभी जनपदों में 'जनपदीय विकास उत्सव' आयोजित किए जाने हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के 10 वर्ष तथा प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों तथा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओं/कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी के आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं. साथ ही जनपद में लोकार्पित एवं शिलान्यास की गईं समस्त परियोजनाओं के शिलापट्ट (रिप्लिका) की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाए.
बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 325 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की फिर से सरकार बनी और इस बार गठबंधन ने 275 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

