लोकसभा की ये 13 सीटें जीतने के लिए BJP ने लगाया पूरा जोर, सीएम योगी के प्रचार के लिए लिखी चिट्ठी
UP News: पंजाब में छठवें चरण में पूरे प्रदेश में चुनाव होना है. वहीं पंजाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सीएम योगी को पत्र लिखकर यहां तीन रैलियों में आने का उनसे समय मांगा है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी प्रक्रिया जारी है. वहीं चार चरणों में चुनाव भी संपन्न हो चुके है. पांचवें चरण के लिए 20 मई को मतदान होना है. वहीं पंजाब में छठवें चरण में चुनाव होना है. जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनावी प्रचार प्रसार में जुटे हुए है. राजनीतिक पार्टियां इस चुनावी मैदान में अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी रैलियों में भेज रही है. सीएम योगी यूपी के साथ-साथ कई अन्य राज्यों पर भी चुनावी प्रचार में लगे हुए है. कई जगह तो आवेदन लिखकर भी बुलाया भी जा रहा है.
पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सीएम योगी को पत्र लिखकर पंजाब में प्रचार के लिए उनका समय मांगा है. वहीं सुनील जाखड़ ने पंजाब में तीन जगहों पर चुनावी सभा में आने के लिए आवेदन लिखा है. क्योंकि बीजेपी में बड़े स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी के बाद सीएम योगी का नाम भी आता है. इसलिए उनको कई जगह चुनावी रैलियों में बुलाया जाता है.
क्या लिखा सुनील जाखड़ ने पत्र में
सुनाील जाखड़ ने आवेदन पत्र में लिखा कि मुझे यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आपकी योग्यता, कार्यशैली व निष्ठा के चलते पंजाब में भी आपको बहुत पसंद किया जाता है. आपकी कार्यशैली और आपकी प्रशासनिक कार्यकुशलता पंजाब में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. पंजाब के सियासी सभाओं में मौजूदा चुनावी दौर में हम चाहते है कि आपके तीन कार्यक्रम बटाला, जालंधर व लुधियाना में करवाये जाएं. आपकी सुविधानुसार लुधियाना में ही आपका रात्रि विश्राम हो सके. आपके दौरे से पंजाब में पार्टी के चल रहे चुनाव अभियान में काफी मदद मिलेगी. यदि अपने व्यस्त समय में थोड़ा सा समय हमें भी दें तो इससे भाजपा को काफी मजबूती मिलेगी.