Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों से बातचीत की. सीएम योगी ने वहां आए लाभार्थी से बगैर ब्याज के लोन मिलने को लेकर जानकारी ली. उन्होंने लाभार्थी से पूछा कि लोन आसानी से मिल गया कि नहीं. जिस पर लाभार्थी ने हां में जवाब दिया.
बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह समक्ष बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद एक के बाद एक आए लाभार्थियों ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. इस बीच लाभार्थी सिटी मॉल के पास मोमोस का ठेला लगाने वाले प्रदीप भी आए. उन्होंने बताया कि उन्हें आसानी से ऋण (Loan) मिल गया था और कोई ब्याज भी नहीं देना पड़ा.
सांसद रवि किशन क्यों हुए शर्मिंदा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुटकी लेते हुए पूछा कि हमारे पास पीछे बैठे हुए लोगों में क्या लोग गए थे, तो व्यापारी ने बोला हां सांसद जी आए थे, तो मुख्यमंत्री ने पूछ लिया खाने के बाद पैसे दिए, तो उसने बोला नहीं. आदित्यनाथ ने मुस्कुराते हुए सांसद रवि किशन को खड़ा कर दिया. इस बीच वहां खूब ठहाके लगने शुरू हो गए. इसके पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भूपेन्द्र चौधरी ने एनेक्सी भवन सभागार में बीजेपी गोरखपुर क्षेत्र के जिले के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की और 2024 के चुनाव में जीत को लेकर रणनीति तैयार की.
बीजेपी के बड़े नेता हुए शामिल
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह उपस्थित रहे हैं. कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, गोरखपुर के सांसद रविकिशन, विधायक विपिन सिंह के साथ अन्य लोगों मौजूद रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Covid Case In UP: यूपी में मिले कोरोना के 5 नए मरीज, ब्रजेश पाठक बोले- 'जितने भी मरीज हैं अभी घर पर ही हैं'