Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटर्स के नाम काटने और जोड़ने को लेकर जारी सियासत में आम आदमी पार्टी के संयोजक और केंद्र शासित प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक बयान पर राजनीति तेज हो गई है. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा से जुड़े लोगों ने मतदाता सूची में 13,000 नये मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है और अपने पक्ष में मतदान को ‘प्रभावित’ करने के लिए 5,500 मतदाता प्रविष्टियों को रद्द करने की मांग की है. निर्वाचन आयोग को दी गई औपचारिक शिकायत में केजरीवाल ने 15 दिसंबर से आठ जनवरी के बीच 13,000 नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन किए जाने पर चिंता जताई थी.
अब यूपी बिहार के वोटर को लेकर विवाद हुआ तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संगमनगरी प्रयागराज से इसका जवाब दिया. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के फर्जी वोटर वाले आरोप पर योगी आदित्यनाथ ने abp न्यूज़ से खास बातचीत की.
क्या बोले सीएम योगी?
प्रयागराज में एक्सक्लूसिव बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने संवैधानिक संस्था पर प्रश्न उठाया. दिल्ली पर दूसरे राज्यों के नागरिकों का भी अधिकार है. यूपी उत्तराखंड से आने वाले लोगों को अपना वोट बनवाने का पूरा अधिकार है. जितना अधिकार दिल्ली पर अरविंद केजरीवाल का है उतना ही बाहर से आने वाले लोगों का है.
बता दें अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय लोकदल ने एक सुर में आलोचना की है. सभी ने आप संयोजक पर वोट के लिए जनता के बीच मनमुटाव का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया है.
इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर, शुक्रवार, 10 दनवरी 2025 को प्रदर्शन किया और उनसे अपने बयान पर माफी की मांग की.
Exclusive: महाकुंभ में वक्फ के दावे पर सीएम योगी ने दिया करारा जवाब, इशारों में सपा को घेरा