अमरोहा. यूपी में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. सत्ताधारी दल बीजेपी भी अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ रही है. चुनाव में बीजेपी के प्रचार की कमान अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल ली है. सीएम योगी आज अमरोहा में रैली करेंगे. योगी नौगांवा विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए जनता को संबोधित करेंगे. बतादें कि यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी. बीजेपी ने इस सीट से दिवंगत चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान को प्रत्याशी बनाया है.
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
योगी की रैली को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. सीएम राजोहा गांव में जनता को संबोधित करने वाले हैं. रैली का मंच बनने के साथ ही हेलीपेड का निर्माण शुरू कर दिया गया है. पुलिस विभाग के अधिकरी और स्थानीय बीजेपी नेताओं ने भी जनसभा स्थल का निरीक्षण किया है.
सुरक्षा के लिए 1 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात
वहीं, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री चुस्त सुरक्षा के घेरे में रहेंगे. उनकी सुरक्षा के लिए एसपी, सीओ और इंस्पेक्टर सहित 1 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जायेंगे. कार्यक्रम स्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर पर ही बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोका जाएगा. वहीं यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैद रहेगी. इसके अलावा एक कंपनी पीएसी की भी लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: