Gorakhpur News: कमजोर बूथों को जीतने के लिए BJP बना रही बूथवार रणनीति, CM योगी ने दिए ये सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र के राप्तीनगर (Raptinagar) मंडल के पांच बूथों पर बीजेपी (BJP) की स्थिति की समीक्षा की.
![Gorakhpur News: कमजोर बूथों को जीतने के लिए BJP बना रही बूथवार रणनीति, CM योगी ने दिए ये सख्त निर्देश CM Yogi Adityanath Raptinagar BJP strict instructions for Lok Sabha Election 2024 booth wise strategy on win weak booths ann Gorakhpur News: कमजोर बूथों को जीतने के लिए BJP बना रही बूथवार रणनीति, CM योगी ने दिए ये सख्त निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/3749151ebad4c48f6463896940ae9cdb1657689131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को शहर विधानसभा क्षेत्र के राप्तीनगर (Raptinagar) मंडल के पांच बूथों पर बीजेपी (BJP) की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बूथों पर सक्रियता बढ़ाकर बीजेपी को मजबूत करने का आह्वान किया. 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दृष्टिगत बीजेपी ने बूथ पर अपनी पकड़ मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव में जिन बूथों पर कम मतदान हुआ या फिर जहां बीजेपी का प्रदर्शन कमजोर रहा, उन्हें चिह्नित किया गया है.
अब बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंन्तर्गत ऐसे कमजोर बूथों को जीतने के लिए बूथवार रणनीति बनायी जा रही है. इन बूथों पर पार्टी की स्थिति मजबूत करने की जिम्मेदारी पार्टी नेताओं को सौंपी गई है. सीएम योगी ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए.
सीएम योगी ने की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बशारपुर के एक मैरेज हॉल में शहर विधानसभा क्षेत्र के राप्तीनगर मंडल के पांच बूथों, बूथ संख्या 137, 138, 139, 140,141 पर पार्टी की स्थिति की पार्टी और बूथ पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की. इन बूथों पर विधानसभा चुनाव में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ था. मुख्यमंत्री ने सभी बूथ अध्यक्ष और समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने हर बूथ के बूथ अध्यक्ष से अलग-अलग संवाद कर यह जानना चाहा कि उनके बूथ कमजोर क्यों हैं? उन्होंने बूथ मजबूत करने के लिए सशक्त बूथ कमेटी के गठन पर जोर देते हुए कहा कि काम कठिन हो सकता है, लेकिन संभव है.
UP News: दीपावली-होली पर फ्री LPG सिलेंडर देने पर CM योगी का बड़ा बयान, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ
मतदाता सूची का उठा मुद्दा
सीएम योगी ने बूथ पदाधिकारियों से यह जाना कि उनके यहां सरकार की योजनाओं का कितने लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने कम मतदान होने की वजह पूछी. बूथ पदाधिकारियों ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि कई पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं थे. मतदाता सूची में नाम की गड़बड़ी के कारण बहुत सारे लोग वोट नहीं डाल सके. मुख्यमंत्री ने इसको गंभीरता से कहा कि बूथ पदाधिकारी अपने बीएलओ से नियमित संपर्क कर मतदाता सूची की गड़बड़ियों को दूर कराएं. पात्र लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए. युवाओं को मतदाता बनाने पर खास जोर दिया जाए. जो लोग वहां नहीं रह रहे, उनका नाम मतदाता सूची से हटवाए.
कार्यकर्ताओं को दिया निर्देश
सीएम ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने बिना किसी भेदभाव के लिए समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया है. सरकार की योजनाओं का अनगिनत लोगों को लाभ मिल रहा है. बीजेपी कार्यकर्ता हर लाभार्थी और आम लोगों से संवाद करें. उन्हें बीजेपी सरकार की उपलब्धियां बताएं. शासन की योजनाओं को लाभ पात्र लोगों को दिलाने में मदद करें. हर बूथ पर महिलाओं को अपनी टीम से जोड़ें. महिलाओं को नजरअंदाज न करें. उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों में आमंत्रित करें.
ये भी हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर बूथ पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास करना होगा. वार्ड में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ शहीद के परिवार होंगे, उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों में बुलाएं. उन्हें सम्मानित करें. समस्याओं के समाधान के लिए सिर्फ बातचीत न करें बल्कि इसका समाधान भी कराएं. इससे लोगों में बीजेपी की विश्वसनीयता बढ़ेगी. बैठक की प्रस्तावना महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने रखी. अध्यक्षता राप्तीनगर मंडल अध्यक्ष अजय मणि त्रिपाठी ने की. बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेन्द्र सिंह और सांसद रवि किशन शुक्ला समेत पांचों बूथों के अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)