UP Cabinet Meeting: अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक चल रही है. जिसके लिए सीएम योगी आज सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंच गए थे. राम की नगरी अयोध्या में सीएम योगी अपनी कैबिनेट बैठक में शामिल होने से पहले कैबिनेट सहयोगियों के साथ अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने दर्शन और पूजा-अर्चना की है.
बता दें कि अयोध्या में राज्य कैबिनेट की यह पहली बैठक है. बीजेपी की योगी सरकार ने इससे पहले साल 2019 में प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक की थी. फिलहाल इसी श्रृंखला में आज अयोध्या में रामलला की जन्मस्थली पर कैबिनेट की बैठक का आयोजन हो रहा है. मंत्रिमंडल की इस बैठक का आयोजन अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में किया जा रहा है. बैठक के बाद सीएम योगी की कैबिनेट अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेगी.
अयोध्या के विकास के लिए काम कर रही सरकार
अयोध्या में हो रही कैबिनेट बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज अयोध्या में यूपी की एतिहासिक कैबिनेट बैठक होने जा रही है, अयोध्या क्षेत्र के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. दीपोत्सव इस बार दीपावली के पिछली बार से और बढ़िया मनाया जाएगा और एतिहासिक होगा, रिकॉर्ड कायम होगा. 22 जनवरी को प्रभु राम लाल का भव्य मंदिर का लोकार्पण होगा. आज हम सब बैठक में एतिहासिक निर्णय लेंगे.
अयोध्या विकास को मिला तीस हजार करोड़ का फंड
वहीं बैठक से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वाराणसी का जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रशासन सख्ती से नियमों का पालन कर रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज माननीय मंत्रीपरिषद अयोध्या आकर हनुमान गढ़ी मंदिर के दर्शन करेगी और रामलला के दर्शन करेगी उसके बाद कैबिनेट की बैठक होगी. यह अयोध्या के लिए गर्व की बात है, अयोध्या में विकासकार्यों के लिए लगभग तीस हजार करोड़ का फंड आया हुआ है. जिससे तेजी से विकास कार्यों को पूरा किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः